विजेन्द्र पाटले नियुक्त किये गए कटघोरा के प्रथम अपर कलेक्टर
कोरबा 21 नवम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही कटघोरा में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी बिठा, जाएंगे, यह आश्वासन अमल में आने लगा है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए नई पदस्थापना दी है।
इनमें कोरबा के संयुक्त कलेक्टर विजेन्द्र पाटले को कटघोरा का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रदीप कुमार साहू संयुक्त कलेक्टर को अपर कलेक्टर बतौर नवीन पदस्थापना दी गई है। इनके अलावा जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर को भी पदोन्नति दी गई है किन्तु उनकी पदस्थापना यथावत रखी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मुख्यमंत्री की घोषणा को अमल मे लाते हुए कटघोरा मे एडिशनल एसपी की भी नियुक्ति कर दी जाएगी, बता दें कि कटघोरा वासी लगातार कटघोरा को जिला बनाने की मांग करते आ रहे हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने कटघोरा में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी नियुक्त करने अस्वस्त किया था जिसमें से अब अपर कलेक्टर की नियुक्ति कर दी गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा के पहले एडिशनल एसपी बनाए को लेकर 1 पुलिस अधिकारी का नाम सबसे आगे है जो पहले भी कोरबा जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।