तीन मवेशियों को मौत के घाट उतार पचरा पहुंचा हाथियों का दल

कोरबा 05 नवम्बर। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में सक्रिय 48 हाथियों का दल अब एतमा नगर वन परिक्षेत्र के पचरा गांव में पहुंच गया है। हाथियों के इस दल ने यहां आने से पहले रास्ते में मातिन गांव में तीन मवेश्यिों को मौत के घाट उतार दिया। बड़ी संख्या में हाथियों के साथ पहुंचने से ग्रामीण दहशत में है वहीं वन अमला हाथियों की निगरानी ड्रोन कैमरे के अलावा प्रत्येक तौर पर करने में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार अब तक हाथियों का दल केंदई रेंज के कापा नवापारा व अरसिया क्षेत्र में विचरण कर रहा था। हाथियों का यह दल मातिन होते हुए एतमा नगर वन परिक्षेत्र की सीमा में प्रवेश किया । और जंगल के रास्ते पचरा गांव पहुंच गया हाथियों के दल को आज सुबह ग्रामीणों ने यहां मडराते देखा। एतमा नगर रेंज के पचरा पहुंचने से पूर्व हाथियों ने इन मवेशियों को मातिन गांव में निशाने पर लेते हुए हमला किया और मौत के घाट उतार दिया जिससे मवेशी मालिको को काफी नुकसान हुआ है। इधर कोरबा वन मंडल के बालको रेंज में अचानक पहुंचे लोनर हाथी ने बेला के जंगल में 24 घंटे तक डेरा डालने के बाद कल शाम होते ही आगे का रूख किया। और फुटामुड़ा ,गहनिया होते हुए पसर खेत पहुंचा और वहां से आगे बढकर कोल्गा मदनपुर छीन्दपोना के रास्ते कुदमुरा रेंज के चचिया परिसर पहुच गया और यहां के जंगल कक्ष क्रमांक 1133 में विश्राम करने लगा लोनर ने चचिया पहुंचने के पूर्व रास्ते में कोलगा,मदनपुर व छीन्दपोना में कई ग्रामीणों के धान की फसल को रौंद दिया है। जिसका आकलन संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

Spread the word