हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल
❤️🌑भूपेश-सरकार ने अब फिर लिया अचूक फैसला गौ-मूत्र खरीदी का,,,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले गोबर खरीदी का फैसला लेकर पूरे देश को चौकाया था। उसके बाद अब, मुख्यमंत्री ने गौ-मूत्र की खरीदी का नायाब फैसला लेकर फिर से देश को चौकाया है।गौ-मूत्र की खरीदी छत्तीसगढ़ के हरेली तिहार के दिन 28 जुलाई से किया जावेगा।मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल पहले वर्ष 2020 में हरेली तिहार से गोबर 2 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदी शुरू की थी,जिसका लाभ ग्रामीण जनता को सीधे तौर पर मिल रहा है और अब हरेली तिहार के दिन से गौ-मूत्र की खरीदी 4 रुपए प्रति लीटर की दर से करने का आदेश प्रसारित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ मॉडल को देश का मॉडल मानने वाले इस फैसले की सराहना कर रहें हैं। लोगों को पूरी आशा है कि छत्तीसगढ़ को इस कदम से नई पहचान मिलेगी।भिलाई के चर्चित वेब पोर्टल के संपादक बी डी निज़ामी का कहना है कि प्रदेश की गौठानों में गौ-मूत्र की खरीदी का काम 28 जुलाई से शुरू हो जावेगा।गोधन न्याय योजना के प्रबंध संचालक डॉ अय्याज़ तंबोली ने सभी कलेक्टरों से गौठानों के माध्यम से गौ-मूत्र खरीदी सुनिश्चित करने कहा है।जारी आदेश में कहा गया है कि प्रथम चरण में प्रत्येक ज़िले में चयनित दो स्वावलंबी गौठानों में गौ-मूत्र की खरीदी की जावेगी।गौठान प्रबंध समिति पशुपालक से गौ-मूत्र की खरीदी करने स्थानीय दर तय कर सकेगी।क्रय गौ-मूत्र से महिला स्व-सहायता समूह की मदद से जीवामृत एवं कीटनाशक उत्पाद तैयार किया जावेगा।चयनित समूहों को पशु चिकित्सा विभाग एवं कॄषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से विधिवत प्रशिक्षण दिया जावेगा।कलेक्टरों को चयनित गौठानों व महिला स्व-सहायता समूहों की सूची ई-मेल से divert.cg© gmail.com पर शीघ्र उपलब्ध कराने कहा गया है।यह भी गौरतलब है कि जब से गोबर की खरीदी की गई है,तबसे अब तक गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा अब तक 20 लाख किंवटल वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर प्लस कम्पोस्ट का उत्पादित किया जा चुका है।जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में जैविक खेती को बढावा मिला है।गौ-मूत्र खरीदी जैविक खेती को और बढ़ावा दिलाने में मददगार साबित होगी।इससे पशुपालकों को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होंगी और किसान भाई भी रासायनिक खाद के बदले कीटनाशक उत्पाद का उपयोग अपने खेतों में कर सकेंगे।यहां यह भी बताना जरूरी है कि इन दो सालोँ में पशुपालक ग्रामीणों से अब तक 150 करोड़ के गोबर की खरीदी की जा चुकी है।इसका सीधा लाभ पशुपालक ग्रामीणों को को हुआ है।गोबर की खरीदी से महिला स्व-सहायता समूहों को वर्मी कम्पोस्ट व अन्य कम्पोस्ट के उत्पादन और विक्रय से इन्हें 143 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
❤️🌑शतरंज ओलिम्पियाड टॉर्च रिले मुख्यमंत्री को सौंपा ग्रैंडमास्टर थिप्से ने,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में ओलिम्पिक मशाल की तर्ज़ पर पहली दफे शतरंज ओलिम्पियाड टार्च रिले का आयोजन किया गया और यही टार्च रैली भुवनेश्वर से राजधानी रायपुर पहुंची,जिसे ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा और मुख्यमंत्री ने उसे भारत की फिडे मास्टर सुश्री किरण अग्रवाल(राजनांदगांव) को सौंपा,जिसे लेकर वे शतरंज असोसिएशन के महासचिव विनोद राठी के साथ हैदराबाद जाएंगी।गौरतलब है कि भारत में पहली दफे तमिलनाडु राज्य के महाबलीपुरम में 44 वां शतरंज ओलिम्पियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित हो रहा है।जिसमें 188 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।शतरंज मशाल के आगमन पर ज़ोरदारस्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,खेल मंत्री उमेश पटेल,विधायक कुलदीप जुनेजा,मेयर एजाज़ ढेबर,खेल सचिव नीलम नामदेव एक्का,खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव,ओलिम्पिक महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से तथा शतरंज के खिलाड़ियों की भी उपस्थिति में हुआ।देश की आज़ादी के इस साल 75 बरस पूरे होने में शतरंज मशाल रैली देश के 75 शहरों से गुजरेगी।उसी क्रम में राजधानी रायपुर 61 वां पड़ाव रहा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेइस अवसर पर कहा कि रैली की मौजूदगी छत्तीसगढ़ के उदीयमान शतरंज प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री किरण अग्रवाल ने 1986 से1990 के बीच दो दफे ओलिम्पियाड में भाग लिया था।इसी गौरव को फ़िर दोहराने की ज़रूरत है।छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों के चुने हुए 6 खिलाडी भी इसमें भाग लेंगे,जो बड़े व मंजे खिलाड़ियों को देखकर बहुत सीखेंगे।मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय शतरंज असोसिएशन की पहल पर 22 स्कूलों में शतरंज को बढ़ावा देने का काम शुरू किया गया है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में शतरंज के खेल की व्यवस्था हो ताकि बच्चों के बौद्धिक अभ्यास में मदद मिल सके।खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि शतरंज के जन्मदाता देश भारत को इसके आयोजन की ज़िम्मेदारी मिली है।उन्होंने मशाल रैली के स्वागत में आए सभी खिलाड़ियों,खेल संघों व नागरिकों का आभार व्यक्त किया।छत्तीसगढ़ चेस संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया ने भी उपस्थितों को संबोधित किया।
❤️🌑कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के सौजन्य से डॉ कालड़ा करेंगे 50 बच्चों के कटे-फटे होंठों का ऑपरेशन,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा राज्य के कटे-फटे होंठ व तालु की जन्मजात विकृति वाले 50 बच्चों की विकृति को दूर करने कालड़ा बर्न व कास्मेटिक सेंटर में निःशुल्क ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि शिविर के लिए कोरोना नियमों का पालन करते हुए 32 बच्चों का पंजीकरण किया गया है।बताया गया है कि प्राइवेट में ऑपरेशन कराने का खर्च 25-30 हज़ार रुपए आता है,जिसे कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ,डॉ सुनील कालड़ा एवं स्माइल बर्न ट्रेन के माध्यम से निःशुल्क किया जावेगा।महेंद्र कोचर का कहना है कि कई बच्चों के होंठ जन्म से कटे-फटे होते
हैं,जिससे सुंदर होते हुए भी उनमें कुरूपता आ जाती है और बोलने व सही उच्चारण में कठिनाई होती है,साथ ही खाने-पीने में भी दिक्कतें होती हैं और बच्चों व उनके पालकों में हीन भावना आ जाती है।ऐसे बच्चों के चेहरे डॉ सुनील कालड़ा द्वारा ऑपरेशन से ठीक किए जाएंगे।डॉ कालड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर तरीके से संचालन किया जा रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बधाई भी दी।प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र कोचर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,अध्यक्ष मोहन मरकाम, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री रवि घोष, अमरजीत चावला, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पारस चोपड़ा के मार्गदर्शन में अब तक 20 हज़ार से अधिक दिव्यांगों तक सेवाओं का निःशुल्क विस्तार कर लाभान्वित किया जा चुका है।महेंद्र कोचर व विमल चोपड़ा ने बताया कि शिविर में बाल मरीज़ो के ठहरने व भोजन की व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा की गई है।शिविर में महेंद्र कोचर, डॉ सुनील कालड़ा, विजय चोपड़ा, महावीर मालू, प्रवीण जैन, विजय भट्टाचार्य, मुकेश शाह, प्रकाश पुजारा, दीपक पांडेय की सक्रिय भूमिका है।
❤️🌑लक्ज़री कार पलटी तो हुआ खुलासा,10 लाख का 252 किलो गांजा ही गांजा मिला,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में नशे के अवैध कारोबार और तस्करी पर लग़ाम नहीं लग पा रही है।नशे के धंधेबाज तस्करी करने की तिकड़म या जुगाड़ बिठाते रहते हैं लेकिन नशे के मायाजाल में खुद ही मायावी तरीके से फंसकर पुलिस की गिरफ्त में जकड़ जाते हैं।जैसा कि जांजगीर जिले में हुआ है,जहां जांजगीर से एक लक्ज़री कार(स्कार्पियो)बिलासपुर की तरफ जा रही थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर करूमहु गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।ग्रामीणों से खबर मिलने पर जब पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुँची।पुलिस ने कार की पड़ताल की तो कार से गांजा ही गांजा मिला,वो भी एक नहीं बल्कि 270 पैकेटों में करीब 252 किलो की बरामदगी हुई,जिसका बाजार मुख्य 10 लाख 8 हज़ार रुपए आंका गया है।चूंकि लक्ज़री कार एक्सीडेंट होकर खेत पर पहुँच गई थी,लेकिन कार में कोई नहीं मिला जबकि बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा मिला।पुलिस को संदेह है कि कार चोरी की हो सकती है और गांजा दूसरे राज्य का हो सकता है।पुलिस ने अज्ञात वाहन व उसके चालक के खिलाफ अपराध क़ायम कर लक्ज़री कार के बारे में पतासाज़ी कर रही है।
❤️🌑छत्तीसगढ़ शासन को कैदी अधिक निरुद्ध रखने पर 7.50 लाख मुआवज़ा देने का आदेश,,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में जशपुर ज़िले के फरसाबहार के तमामुंडा निवासी भोलाकुमार द्वारा दुष्कर्म मामले मेंअम्बिकापुर जेल में मिली सज़ा से ज़्यादा सज़ा भुगतने के मामले में बड़ा टर्निंग प्वाइंट आ गया है।माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मामले में मिली एक चिट्ठी को संज्ञान में लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है और छत्तीसगढ़ शासन को उक्त कैदी को 07 लाख 50 हज़ार रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है क्योंकि कैदी को जेल में 07 साल की जगह 10 साल से ज़्यादा सज़ा भुगतनी पड़ी थी।दुष्कर्म के आरोपी भोलाकुमार को निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी।जिस पर भोला ने हाईकोर्ट में अपील कर दी।तब हाईकोर्ट ने उसकी सज़ा को घटाकर 07 साल कर दी।ये अवधि पूरी होने के बाद कैदी भोला की रिहाई नहीं हुई तब उसने सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर रिहाई बाबत गुहार लगाई।सुप्रीम कोर्ट ने भोला की चिट्ठी को स्पेशल लीव पिटीशन के रूप में स्वीकार कर ली।जस्टिस अजय रस्तोगी व जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से उसका प्रकरण तैयार करने कहा।प्राधिकरण ने अम्बिकापुर जेल से दस्तावेज़ प्राप्त किए।तब इसकी पुष्टि हुई कि 07 साल की सज़ा के बाद भी रिहाई नहीं हुई थी।इससे पहले जेल प्रशसन ने हाईकोर्ट से आदेश की कापी प्राप्त की,सुप्रीम कोर्ट में 09 मई 2022 को मामले की सुनवाई हुई।जेल प्रशासन ने सफाई दी और बताया कि सज़ा के साथ 15 हज़ार जुर्माना भी लगाया था।जिसे नहीं पटाने पर अधिकतम एक वर्ष और जेल में रखा जा सकता था।सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई 2018 को हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं पर पाने को गम्भीर लापरवाही माना और कहा कि यह कैदी के मौलिक अधिकारों का हनन है।कैदी को तय सज़ा से अधिक अवधि तक जेल में रखने पर छत्तीसगढ़ सरकार को साढ़े सात लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।इसके साथ ही लापवाही बरतने वाले दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
❤️🌑भिलाई नगरी को प्लास्टिक-मुक्त बनाने मेयर ने खुलवाया बर्तन बैंक,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में मेयर नीरज पाल ने स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी ज़ोरदार पहल की है।मेयर नीरज पाल ने इस पहल में बताया गया कि भिलाई के 12 नगर निगम वार्डों में बर्तन बैंक खोले जाएंगे।मेयर नीरज पाल की इस पहल का सीधा उद्देश्य भी उभरा है।बर्तन बैंक से सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्रतिबन्धित प्लास्टिक को समूचे भिलाई शहर से समाप्त करना है।इस मिशन के लिए मेयर ने लाखों का चेक महिला स्व-सहायता समूह के लिए जारी कर दिया है।मेयर नीरज पाल ने बर्तन बैंक की स्थापना की शुरुआत 12 वार्डों से की है,जबकि 5 बर्तन बैंक पूर्व में खोले जा चुके हैं।लाखों रुपए का चेक हासिल करने वाली महिला स्व-सहायता समूहों में मान्या, सिया, आस्था, यशोदा, सना, जय माँ व अनीस रज़ा महिला स्व-सहायता समूहों का समावेश है,जिन्हें चेक बैंक लिंकेज लोन के तहत प्रदाय किया गया है।आवर्ती बैंक निधि लिंकेज के तहत सक्रिय समूहों की महिलाओं को लोन दिया जाता है।गौरतलब है कि व्यवसाय शुरू करने दिए गए लोन को चुकाने के बाद इस प्रकार के लोन महिला समूहों को दिए जाते हैं।बर्तन बैंक के माध्यम से किराए पर बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे। इन सामग्रियों को किराए पर देने का काम शुरू भी किया जा चुका है।जिससे होने वाली आय से महिलाएं आर्थिक रूप से और सशक्त होंगी।सहायक परियोजना अधिकारी फणीन्द्र बोस ने जानकारी दी कि बाजार मूल्य से कम दर पर यहां से बर्तन उपलब्ध होंगे।प्रायः घरों में विभिन्न प्रकार के समारोह होते हैं,जहां से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग समाप्ति की दिशा में सहायता करेगा। उक्त कार्यक्रम में आयुक्त लोकेश चंद्राकर, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद के सदस्य संदीप निरंकारी, मीरा बंजारे, नेहा साहू, मालती ठाकुर, रीता सिंह गेरा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
❤️🌑देश के मशहूर शायर बशीर बद्र फरमाते हैं,,,
//”राज़ जब सीने से बाहर हो गया अपना कहां,,
रेत पर बिखरे हुए आंसू उठा सकते नहीं”,,,//❤️🌑
हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561