ट्रकों में आग लगाने व तोड़फोड़ के मामले में दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग
कोरबा 03 जनवरी। कोरबा जिले में ट्रक मालिक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा एसपी आफिस पहुंचकर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संघ की ओर से दर्री-राताखार नहर मार्ग पर सड़क हादसे के बाद दो ट्रकों में आग लगाने व तोड़फोड़ के मामले में संबंधित दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने मांग की है।
उक्त ज्ञापन में संघ की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि असामाजिक तत्वों ने मारपीट भी की है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र दास ने कहा है कि जिस मार्ग पर यह सड़क दुर्घटना हुई है उसके पास ही रोड किनारे बेजाकब्जा कर दुकानें संचालित करने से आवाजाही में दिक्कतें होती है, क्योंकि हल्के वाहनों के चालक खरीदारी करने इन दुकानों में रूकते हैं। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार नाबालिग किशोर तीन सवारी स्कूटी में कहीं जा रहे थे, तभी यह सड़क हादसा किसी वाहन से टक्कर होने पर हुई। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने ट्रकों में आग लगाने, तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिले में इस तरह की यह पहली घटना है, जो चिंतनीय है। इस तरह की घटना की दोबारा पुनरावृत्ति न हो इसके लिए संबंधित दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।