श्री अय्यप्पा मंदिर में हिंदी भाषी भगवताचार्य की कथा का रसपान करेंगे श्रद्धालु

कोरबा 03 जनवरी। कोरबा अंचल में श्री अय्यप्पा मंदिर सेवा समिति द्वारा 4 से 10 जनवरी तक श्रीमद् महाभागवत कथा का आयोजन किया गया है। श्रीमद् महाभागवत कथा सुभाष ब्लाक एसईसीएल कोरबा स्थित श्री अय्यप्पा (शनिश्वर) मंदिर में होगी।

मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश सीएस ने बताया हैं की भागवत कथा का रसपान स्थानीय भाषी लोग भी कर सकें इस उद्देश्य से मंदिर संचालन समिति द्वारा 19 साल बाद हिंदी भाषी भगवताचार्य को आमंत्रित किया गया है। जो छत्तीसगढ़ी सहित हिंदी भाषा में कथा सुनाएंगे। जिसका आनंद मलयाली समाज के लोगों के साथ स्थानीय लोग भी ले पाएंगे। श्री अय्यप्पा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश ने आगे बताया कि कथाकार के रूप में जांजगीर-चांपा भागवत कथा वाचक बाल व्यास जगन्नाथ पांडेय होंगे।

Spread the word