14 जनवरी मकर संक्रांति को विराट दंगल का आयोजन
कोरबा 07 जनवरी। पूर्वांचल विकास समिति कोरबा द्वारा मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को विराट दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का निर्णय समिति की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। इस बैठक में संगठन को मजबूत कर क्षेत्र के विकास में समिति की भूमिका पर चर्चा कर उसे अमल में लाने का निर्णय लिया गया।
भवानी मंदिर दर्री के समीप निर्मित पूर्वांचल भवन में पूर्वांचल विकास समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई। आर ए पांडे की अध्यक्षता में गठित नवीन कार्यकारिणी की पहली बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो के मध्य 14 जनवरी मकर संक्रांति को समिति द्वारा विराट कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष आर ए पांडे ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अनेक प्रसिद्ध पहलवान इस दंगल में शामिल होने आएंगे। इसकी स्वीकृति उनके द्वारा प्रदान कर दी गई है। यह कुश्ती प्रतियोगिता पूर्वांचल विकास समिति के रिकाडो रोड कोरबा स्थित भवन परिसर में आयोजित की जा रही है।
श्री पांडे ने बताया कि दंगल की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मिट्टी डालकर मैदान के मध्य भाग को ऊंचा कर अखाड़ा तैयार किया जा रहा है, जहां पहलवान कुश्ती लड़ेंगे। उपस्थित कुश्ती प्रेमी चारों ओर बैठकर इसका आनंद उठाएंगे। पूर्वांचल विकास समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के विस्तार और समाज द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों पर भी चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने बैठक में संकल्प लिया कि वह कोरबा और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। इस बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियो के अलावा जिले की सभी इकाइयों के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष मौजूद रहे।