देवपहरी में पीएम जनमन का शिविर का हुआ आयोजन
52 पीवीटीजी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किया गया लाभान्वित
कोरबा 06 सितंबर 2024. कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा व बिरहोर बाहुल्य क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया का रहा है। शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओं से वंचित ग्रामीणों का आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर उन्हें प्राथमिकता से लाभांवित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कोरबा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवपहरी में जनमन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जी. एस.मरकाम की उपस्थिति में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सज्जाद मोहम्मद बरपाली, श्री एम एस कंवर कुदमुरा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी क्षेत्र लेमरू रूद्रेश मरावी के द्वारा ग्राम जामभाट्ठा, हरदी महुआ, बरपानी, देवद्वारी के 52 पहाड़ी कोरबा एवं बिरहोर जनजाति के कृषकों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई केवाईसी, लैंड-सीडींग, आधार सीडिंग तथा फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य कर उन्हें लाभांवित किया गया।