असलहे की नोंक पर पांच करोड़ की डकैती, आईजी मौके पर पहुंचे

दिनदहाड़े हुई डकैती से मचा हडकंप, पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल

यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गई है। बुधवार को दिनदहाड़े असलहे की नोंक पर पांच बदमाशों ने मिलकर एक सर्राफा कारोबारी की दुकान को खंगाल डाला। बदमाश बैग में लगभग पांच करोड़ के जेवरात भर कर ले उड़े। शहर के अंदर दिनदहाड़े लूट से हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 

सीओ सिटी शिवम मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। सर्विलांस टीम लगाई गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्यारह दिन पूर्व में शहर के अंदर जल निगम में एक्सीईएन की दिनदहाड़े हत्या और अब लाखों की लूट ने सुल्तानपुर पुलिस की पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

भारत सोनी सर्राफा की शॉप कोतवाली नगर के मेजरगंज के पास है। इसे जिले की प्रतिष्ठित दुकान माना जाता है। बुधवार दोपहर करीब 12ः30 बजे के आसपास बाइक सवार पांच बदमाश दुकान पर आए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशों ने दुकान में घुसते ही असलहा निकाला और मालिक व स्टॉफ पर असलहा तान दिया। इस बीच बदमाशों ने विरोध पर गाली गलौज किया और फिर असलहे के दम पर पूरी दुकान खंगाल डाला।

लाखों की लूट से दुकान मालिक भरत सोनी सदमे में हैं। उधर जैसे ही सर्राफा व्यापारी के यहां लूट की खबर हुई सर्राफा व्यापारी अपनी अपनी दुकान छोड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। यहां काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ सिटी शिवम मिश्रा, एएसपी अरुण चंद्र, एसपी सोमेन वर्मा व नगर कोतवाल एके द्विवेदी मौके पर पहुंचे। सोना कारोबारी के स्टॉफ से पूछताछ चल रही है। एसपी ने क्राइम ब्राँच समेत 6 टीम को फिलहाल वर्क आउट में लगाया है।

मौके पर पहुंचे आईजी रेंज 

आईजी रेंज अयोध्या सुल्तानपुर में दिनदहाड़े हुई डकैती के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा कि पांच टीमों को घटना के खुलासा के लिए लगाया गया है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Spread the word