जमीन विवाद में अपने ही सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट.. हत्या में पिता भी शामिल

नीलकमल सिंह ठाकुर

मुंगेली. ग्राम बुधवारा निवासी तोरण पाटले के बेटो के बीच जमीन बटवारे को लेकर पूर्व से ही आपसी रंजीश एवं वाद विवाद था। तोरण पाटले के 07 लडके थे। भागबली, वकील, केजू, माखन, रामबली, कौशल और नरेन्द्र। जमीन बटवारे के विवाद को लेकर सभी भाई आपस में दो गुट में बटे हुये थे। पिता तोरण पाटले अपने बेटे केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले के तरफ था। कल दिनांक 25.08.2024 को थाना फास्टरपुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम गीगतरा में छटन की तरफ जाने वाले मार्ग के पास भागबली पाटले और वकील पाटले अपने खेत में काम कर रहे थे। भागबली पाटले, वकील पाटले, कौशल पाटले की हत्या करने के उद्देश्य से पूर्व से ही खेत से लगे माखन पाटले के घर में आरोपी केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, उनका पिता तोरण पाटले, माखन की पत्नी मिनाक्षी, रामबली की पत्नी रजनी, माखन का बेटा, माखन का ससुराल पक्ष का रिस्तेदार लल्ला व चित्रलेखा (केजू की पत्नी) लाठी डण्डा लेकर छुपे हुये थे। जैसे ही भागबली पाटले, वकील पाटले, कौशल पाटले एवं वकील की पत्नी संतोषी खेत से निकल कर रोड पर पहुंचे तो आरोपियों ने हत्या करने की नियत से उन्हें लाठी डण्डा से मारना चालू कर दिया इस बीच केजू ने अपना ट्रेक्टर भागबली एवं वकील के उपर चढ़ा दिया जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल को घटना के संबंध में अवगत कराते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी एस.आर. घृतलहरे, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह एवं फास्टपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। गांव में दोनो तरफ घेराबंदी एवं नाके बंदी कर आरोपी केजूराम, चित्रलेखा, रजनी, मिनाक्षी व माखन के बेटे को हिरासत में ले लिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल वकील पाटले, कौशल पाटले एवं संतोषी को तत्काल थाने की गाडी से पुलिस स्टाफ के साथ अस्पताल रवाना किया गया। अस्पताल पहुंचने पर वकील पाटले को भी मृत घोषित कर दिया गया। उपरोक्त घटना पर से थाना फास्टरपुर में अपराध कमांक 72/2024 धारा 103(1),109(1),191(2),191 (3), 190,61 (2) (a) बी. एन.एस (हत्या एवं हत्या का प्रयास, घातक हथियार के साथ बलवा, अपराधिक षंडयत्र) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Spread the word