महाविद्यालयों में सत्र 2024- 25 में प्रवेश की तिथि 16 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई, छात्र हित में शासन ने लिया बड़ा फैसला
रायपुर 7 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बुधवार को छात्र हिट में एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थाओं के लिये सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश तिथि में वृद्धि की गई है। अब महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 प्रथम सेमेस्टर हेतु 16 अगस्त 2024 तक प्रवेश दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव राकेश कुमार ध्रुव ने बुधवार 7 अगस्त को इस आशय का आदेश जारी किया है।
उन्होंने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 17-83/2018/38-2 दिनांक 28.06.2024 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं हेतु सत्र 2024-25 (प्रथम सेमेस्टर हेतु) प्राचार्य स्तर पर दिनांक 25.07.2024 तक एवं कुलपति की अनुमति से दिनांक 31.07.2024 तक प्रवेश दिये जाने की तिथि निर्धारित थी।
जारी आदेश क्रमांक एफ 17-95/ 2017/ 38-2 दिनांक 7 अगस्त 2024 में स्पष्ट किया गया है कि छात्रहित की दृष्टि से सीट रिक्त रहने की स्थिति में दिनांक 16 अगस्त 2024 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। आदेश की प्रतिलिपि समस्त शासकीय महाविद्यालयों को प्रेषित की गई है।