एसएससी ने निकाली 8326 पदों पर भर्ती.. आवेदन 31 जुलाई तक

एसएससी एमटीएस एवं हवलदार के 8326 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 27 जून को ssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी हुआ है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार एमटीएस एवं हालदार के रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें एमटीएस के 4887 पद एवं हवलदार के 3439 पद रखे गए हैं। इसके अलावा भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

सरकारी विभाग में एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी एमटीएस एवं हवलदार के 8326 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2024 से प्रारंभ कर दिए गए हैं। जबकि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि का निर्धारण 31 जुलाई 2024 किया गया है। आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 1 अगस्त एवं आवेदन में संशोधन करने की तिथि 16 एवं 17 अगस्त रखी गई है। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर नवंबर 2024 में करवाया जाएगा।

सरकारी विभागों में एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा

मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार पदों पर नई भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए आयु सीमा इस प्रकार रखी गई है:-

  • मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष तक।
  • हवलदार के लिए 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक।
  • कहीं विभागों में एमटीएस के लिए भी 27 वर्ष।

आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियां के आवेदन कर्ता को आयु सीमा विशेष छूट का प्रावधान दिया गया है।

एसएससी एमटीएस वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क

मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है। जबकि एससी एसटी पीडब्ल्यूडी कैटिगरी के आवेदन कर्ता को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना है।

एसएससी एमटीएस वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता

मल्टीटास्किंग स्टाफ एवं हवलदार पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। इस भर्ती के अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा दस्तावेज सत्यापन फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

एसएससी एमटीएस वैकेंसी का आवेदन कैसे करें?

मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद नोटिस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वहां पर एसएससी एमटीएस एवं हवलदार वैकेंसी का नोटिफिकेशन दिया गया है, उसमें उपलब्ध जानकारी चेक करना है।
  • उसके बाद अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।
  • मांगी संपूर्ण जानकारी दस्तावेजों से संबंधित अपलोड करनी है।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर देना है।
  • भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

Government MTS 8326 Recruitment Important Links

Apply Online:-Click Here

Spread the word