भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण कार्य का प्रभावित ग्रामीणों द्वारा विरोध

कोरबा 12 जुलाई. आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में उरगा से पत्थलगांव भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130ए (धनबाद – रायपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर) के लिए ग्राम चचिया के ग्रामीणों की अधिग्रहित कि गई जमीन पर राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जेसीबी आदि मशीनों से कार्य सुबह लगभग 11:00 बजे प्रारम्भ कराया गया जिसे गांव वालों ने जमीन का उचित मुआवजा नही मिलने की बात कहते हुए मुआवजा राशि बढ़ाकर दिए जाने की मांग को लेकर काम को लगभग 12.00 बजे रोका दिया गया। ग्रामीण उनको मिलने वाली मुआवजा राशि को बढ़ाई जाने की मांग कर रहे हैं। ग्राम चचिया के 125 किसानों की लगभग 13 हेक्टर जमीन राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिकृत की गई है।

मौके पर नायाब तहसीलदार कोरबा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारतमाला प्रोजेक्ट के अधिकारी, स्थानीय पुलिस/प्रशासन की टीम एवं लगभग 100 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। स्थानीय प्रशासन से नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक की ग्रामीणों से वार्ता जारी है व स्थिति शांतिपूर्ण है।

Spread the word