04 महीने तक रेत घाट बंद, ढपढप सहित कई जगह रेत का अवैध स्टॉक

कोरबा 14 जून। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की व्यवस्था के अंतर्गत 15 अक्टूबर तक के लिए कोरबा जिले में रेत घाट बंद हुए हैं । इस स्थिति में सरकार के तंत्र की नाक के नीचे अवैध खनन और भंडारण तेज हो गया है। कोरबा जिले के ढपढप समेत कई स्थान से रेत चोरी से लेकर अवैध भंडारण का काम एकाएक बढ़ गया है।

Spread the word