कोरबा प्रेस क्लब के राजेन्द्र अध्यक्ष, नागेन्द्र सचिव निर्वाचित

172 में168 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

कोरबा 14 जून। कोरबा प्रेस क्लब की वर्ष 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी गठन के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को संपन्न हुई। गहमागहमी भरे माहौल में 172 में 168 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

चुनाव अधिकारी अधिवक्ता एलएन अग्रवाल ने अपने सहयोगी सौरभ अग्रवाल व नेहा अग्रवाल के साथ निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रक्रिया पूरी कराई। सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक दिन भर चले मतदान के बाद शाम को मतगणना की गई और चुनाव परिणाम घोषित किया गया। इसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद राजेन्द्र जायसवाल 84 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए। वहीं नागेन्द्र श्रीवास सचिव 120 मत प्राप्त कर चुने गए।

सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्य का परिणाम घोषित हुआ। कार्यकारिणी सदस्य के नौ उम्मीदवारों में से राजकुमार शाह 69 मत, शेख असलम 61 मत व नीलम पड़वार 51 मत से विजयी निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष के दावेदार रामेश्वर ठाकुर 67 मत प्राप्त कर विजयी हुए। संरक्षक के लिए मनोज शर्मा 87 मत, उप सचिव के लिए रघुनंदन सोनी 75 मत, कोषाध्यक्ष के लिए ई जयंत को 88 मत प्राप्त कर विजयी हुए। निर्वाचित घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Spread the word