03 नग एक्साईड बैटरी चोरी करने वाले आरोपियों को उरगा पुलिस ने पकड़ा

🔻04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

🔻चोरी किये गये 03 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त 02 नग मो0सा0 को किया गया बरामद।

कोरबा 08 जून. प्रार्थी संजु राठौर पिता राकेश कुमार राठौर उम्र 38 वर्ष सा0 राजनदन नगर श्रीगर अटसु थाना अजीतमल जिला औरेया उत्तरप्रदेश हा0मु0 भारत माला प्रोजेक्ट तरदा द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा बिलासपुर से उरगा NH 130 भारत माला प्रोजेक्ट का कार्योदेश जी.आर0 इन्फ्रा प्रोजेक्ट को प्राप्त है, जिसके अंतर्गत ग्राम उरगा CH62944 flyover का कार्य चल रहा है जहॉ दिनांक 25.05.2024 के रात लगभग 12.45 बजे अज्ञात 04 लोग मो0सा0 से आये और सोर्स लाइट में लगे 03 बैटरी को चोरी कर ले गये है।

रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से) के द्वारा निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री युबीएस चौहान (रा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा वर्मा (रा.पु.से) व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमति प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपी व चोरी गए मशरूका को पतासाजी में लिया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की तरदा होटल में 04 लड़के पुरानी बैटरी बेचने के संबंध में आपस में चर्चा कर रहे है। संदेह के आधार पर सूचना पर ग्राम तरदा जाकर संजु जायसवाल होटल में चारो लड़को को नाम पता पूछकर थाना लाया गया। उसके बाद पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

अपने -अपने कथन में सचिन भारद्वाज, रविन्द्र टण्डन, चन्द्र विजय भारद्वाज, जागेश्वर पटेल द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.05.2024 की रात्रि चारो लोग सचिन व जागेश्वर के मो0सा0 में बैठकर चोरी करने के लिए भारत माला निर्माणाधीन रोड़ रिलेक्स इन होटल के आगे गए और सोलर लाईट सिस्टम में लगे 03 नग एक्साईड को निकाले। फिर सचिन के मो0सा0 सीजी 12 बीएल 8185 और जागेश्वर पटेल के मो0सा0 सीजी 12 एसी 2989 में लोड करके एक बैटरी सचिन के घर, एक बैटरी चन्द्रविजय के घर एवं एक बैटरी रविन्द्र टण्डन के घर छुपाकर रखना तथा चोरी में उपयोग किये मो0सा0 को अपने-अपने घर में रखना कबुल किये। मेमोरेण्डम कथन के बाद हमराह स्टॉफ एवं गवाहान को संदेहियों के बताए स्थान में जाकर तीन नग एक्साईड बैटरी लाल रंग की तथा 02 मो0सा0 सीजी 12 बीएल 8185 एवं सीजी 12 एसी 2989 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपीगण—

  1. रविन्द्र टण्डन पिता भागबली टण्डन उम्र 19 वर्ष सा0 देवरमाल 02. जागेश्वर पटेल पिता दादुराम पटेल उम्र 29 वर्ष सा0 अखरापाली थाना उरगा
  2. सचिन उर्फ विक्की भारद्वाज पिता राम लाल उम्र 28 वर्ष सा0 अखरापाली थाना उरगा
  3. चंद्रविजय भारद्वाज पिता गिरवर उम्र 29 वर्ष सा0 अखरापाली थाना उरगा
    के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना उरगा के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, स.उ.नि. बलीराम निराला, आरक्षक नरेश टांण्डेल, कौशल महिलांगे, नितेश तिवारी, राज कुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word