प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र/अपात्र सूची एवं प्रवेश पत्र जारी

कोरबा 31 मई 2024. वर्ष 2024-25 में प्रदेश में संचालित शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश चयन परीक्षा की तिथि 09 जून रविवार को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक निर्धारित है। कोरबा जिले में चयन परीक्षा हेतु 743 फॉर्म प्राप्त हुए थे जिसमें 735 पात्र तथा 08 अपात्र पाए गए हैं। विद्यार्थी एकलव्य की वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक एवं मोबाइल नंबर की सहायता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों का फॉर्म रिजेक्टर किया गया है वे अपने आवेदन क्रमांक एवं पिता के मोबाइल नंबर की सहायता से कारण जान सकते हैं। पात्र विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र अपने ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला/लाफा पाली/रामपुर पोड़ीउपरोड़ा तथा प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर से कोरबा से प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word