प्रताड़ना से त्रस्त हो पत्नी ने की थी आत्महत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

कोरबा 20 मई। पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने जुलाई 2023 में आत्महत्या कर लिया था। कटघोरा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही थी। जांच पश्चात पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना की वजह पति द्वारा दूसरी महिला को घर में रखना बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि चंदनपुर निवासी रामकुमार अनंत मजदूरी का काम करता है। शराब पीने का आदी रामकुमार अपनी पत्नी विमला बंजारे के साथ आए दिन लड़ाई झगड़ा व मारपीट किया करता था और पत्नी को कटघोरा तहसील भाटा उसके मायके भेज दिया करता था। 12 जुलाई 2023 को रामकुमार बंजारे ने अपनी पत्नी विमला बंजारे के साथ मारपीट किया। इस घटना क्षुब्ध होकर विमला ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या करलिया। बताया जा रहा है कि रामकुमार अनंत दूसरी पत्नी भी रखा था इसकी वजह से पति और पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि रामकुमार द्वारा पहली पत्नी व तीन संतानें होने के बावजूद किसी दूसरी महिला के साथ संबंध थे और उसे घर पर लाकर रखा था। 12 जुलाई को जब वह मायके से चंदनपुर पहुंची, तो देखा कि उसका पति दूसरी पत्नी को घर पर लाकर रखा हुआ और इसी बात को लेकर दोनों में फिर विवाद हुआ और रामकुमार ने विमला के साथ मारपीट की। इस पर विमला ने मायके तहसील भाटा जाकर जान दे दी।जांच पूर्ण होने पर पति रामकुमार को उसके निवास नवागांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 306 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Spread the word