डीसी चेम्बर में शार्ट सर्किट, एसी सहित अन्य सामान जला

कोरबा 01 अपै्रल। गर्मी का मौसम एक तो वैसे ही लोगों के लिए परेशानी का कारण होता है। ऐसे में आगजनी की घटनाएं सिरदर्द बढ़ा रही है। इस सप्ताह के पहले कार्यदिवस को जिला प्रशासनिक कार्यालय में एक डिप्टी कलेक्टर के कार्यालय में तब आगजनी हो गई जब उसे खोला ही गया था। चेयर सहित कुछ सामान आगजनी में जला है। कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रण किया।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार आज सुबह जिला कार्यालय परिसर स्थित डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चेम्बर में आगजनी हो गई। वहां पर लगे एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट होने से यह स्थिति निर्मित हुई। घटना उस वक्त हुई जब कर्मचारी ने पहुंचकर अधिकारी का चेम्बर खोला। बताया गया कि ठीक उसी समय एसी के केबल में स्पार्किंग हुई और फिर झटके के साथ आग लग गई। इस नजारे से फौचक कर्मचारी ने बचाव के लिए आवाज लगाई। इस समय तक परिसर के और भी कार्यालय खुल रहे थे जिनके कर्मचारी हरकत में आए। कार्यालय से अग्निशमन विभाग को अवगत कराया गया। दावे के तहत कुछ ही तहत यहां सायरन बजाते हुए दमकल की टीम पहुंची। स्थिति का जायजा लेने के साथ उसने डिप्टी कलेक्टर के चेंबर में लगी आग पर काबू किया। हालांकि इससे पहले वहां रखा काफी सामान आग की चपेट में आने के साथ जल गया। यह बात अलग है कि जिले के प्रमुख प्रशासनिक कार्यालय की महत्ता को समझते हुए यहां अलग-अलग स्तर पर फायर एक्स्टीविसर लगाए गए हैं लेकिन उनकी क्षमता सीमित है। वैसे भी आगजनी की स्थिति में कम ही स्थान पर साहस के साथ इनका उपयोग लोग कर पाते हैं। कार्यालय खोलने के 5 मिनट बाद एयर कंडीशनर से धुआं निकलते देखा गया। इसके साथ ही आवश्यक सतर्कता बरती गई। यहां पर रखी दो फाइल निकाल ली गई। घटना में केवल चेयर और एसी ही जला है।

Spread the word