एसईसीएल के आयल टैंक में लगी आग

कोरबा 09 मार्च। एसईसीएल मानिकपुर के सेंट्रल वर्कशॉप के पीछे स्टोर में भीषण आग लग गई। काले धुएं को उठते देख सुरक्षाकर्मी व लोगों को आग लगने की भनक लगी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। फिलहाल आग कब और कैसे लगी है इसका कारण पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे ये घटना हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही सीएसपी कोरबा के अलावा प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी की टीम मौके पर पहुंची। नगर सेना और स्श्वष्ट की दमकल को सूचना दी गई, जहां नगर सेना की दमकल वाहन मौके पर पहुंची और दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सेंट्रल वर्कशॉप के पीछे ऑयल टैंक और टायर रखे थे बताया जा रहा है की सेंट्रल वर्कशॉप के पीछे ऑयल टैंक और टायर रखे हुए थे जहां अचानक आग लग गई। वहीं घटनास्थल पर स्श्वष्टरु का डीजल पंप होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। आगजनी के कुछ ही दूरी पर स्श्वष्टरु का कालोनी है जहां बड़ी घटना घट सकती थी। स्श्वष्टरु के अधिकारी ने घटना की जानकारी लेते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।को इस आग लगने से कितना नुकसान हुआ है वो पता नहीं चल सका है। आगे आकलन किया जाएगा।

Spread the word