जल अवर्धन योजना से नही मिल रहा वार्ड वासियों को पानी

कोरबा 03 मार्च। वार्ड क्रमांक 04 देवांगन पारा के पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल दिनांक 01-03-2024 को आयोजित नगर पालिक निगम कोरबा के सामान्य सभा में एजेंडा क्रमांक 11 जल आवर्धन योजना मांग 1 पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इस योजना के तहत ठेका अनुबंध के अनुसार सभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे पानी देने का प्रावधान था। इस योजना के अंतर्गत 4 जोनों को 24 घंटे पानी मिलना चाहिए लेकिन किसी वार्ड में 24 घंटे तो दूर की बात है निगम के विभिन्न वार्डो में सवेरे शाम भी पानी नहीं मिल रहा है।

ऐसी स्थिति में किस आधार पर ठेका कंपनी को अंतिम भुगतान कर दिया गया और एक अन्य ठेका कंपनी जो मैक्स इंडिया प्रोजेक्ट्स एण्ड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड भिलाई (छ0ग0) को संचालन एवं संधारण का कार्य दिया गया है। साथ संबंधित ठेका कंपनी का अनुबंध 18-05-2023 को समाप्त होने बाद भी अनुबंध को तीन-तीन माह बढ़ाकर भुगतान किया जा रहा है। ठेका कंपनी और जल प्रदाय विभाग के प्रभारी के बीच साठगांठ कर फर्जी भुगतान किये जाने तथा जल आवर्धन योजना भाग-1 के ठेका कंपनी को अनुबंध की शर्ते 24 घंटे पानी देने की शर्ते पूरा किये बिना ठेका कंपनी को कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने का मामला उठाया गया जिस पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों ने मांग का समर्थन करते हुए एक स्वर से मांग किया गया की सम्पूर्ण तथ्यों एवं इस तरह के भ्रष्टाचार की जॉच, कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी को निलंबित करने की मांग तथा पार्षदो की कमेटी बनाकर जॉच कराने का मांग किया जिसे सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई तथा निर्देश दिया गया कि ठेका में संलग्न 71 मजदूरों की जॉच किया जावे तथा कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी को निलंबित किया जावे। यदि स्थानीय स्तर पर अधिकार न हो तो राज्य शासन को पारित प्रस्ताव अनुशंसा के साथ भेजा जावे और स्थानीय स्तर पर दो माह के अंदर जांच पूर्ण किया जावे।

Spread the word