कटघोरा वनमंडल में मजदूरी भुगतान सालों बाद भी लंबित, धरने पर बैठे मजदूर

कोरबा 29 फरवरी। कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा में सालो से लंबित करोड़ों के मजदूरी भुगतान का आरोप लगा मजदूर कटघोरा वनमंडल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए । मजदूरों के साथ भाजपा नेता भी धरने पर रहे बताया जा रहा है कि मजदूरों को कार्य के एवज में भुगतान न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चली है। जिसके कारण भाजपाइयों को भी सामने आना पड़ा है।

डीएफओ की सदबुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ भी प्रदर्शनकारियों द्वारा किया है। प्रदर्शनकारियों को मनाने के लिए डीएफओ और तहसीलदार चर्चा करने पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी और प्रदर्शन शाम तक जारी रहा । बाद में डीएफओ ने आंदोलनकारियो से चर्चा की । और लंबित मजदूरी एवं अन्य भुगतान को शीघ्र देने संबंधित आश्वासन दिया। डीएमओ आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों अपना धरना व प्रदर्शन समाप्त कर दिया । लेकिन यह भी चेतावनी दी कि आगामी 6 मार्च तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 6 मार्च को पोड़ी उपरोड़ा में एनएच को चक्का जाम करने को बाध्य होगें।

Spread the word