निगम की सामान्य सभा कल, नेता प्रतिपक्ष महापौर को गिफ्ट करेंगे पिटारा


कोरबा 29 फरवरी। 11 माह बाद एक बार फिर नगर निगम की सामान्य सभा आयोजित की जा रही है, सामान्य सभा के लिए नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपकर सामान्य सभा कराने की मांग की थी, उक्त मांग को संज्ञान में लेते हुए निगम आयुक्त ने 1 मार्च 2024 को जवाहर लाल नेहरू सभा कक्ष में निगम की सामान्य सभा का सम्मिलन आयोजित किया गया है, नगर निगम की सामान्य सभा हंगामेदार होने की संभावना है।

नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने 1 मार्च को आयोजित सामान्य सभा में निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद को महापौर का जादुई पिटारा गिफ्ट करने जा रहे हैं, कोरबा की जनता में इन दिनों इस जादुई पिटारें की जमकर चर्चा हो रही है। इस बारे में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि इस जादुई पिटारे में क्या है इसकी जानकारी 1 मार्च को ह्यह्यह्यही मिल सकेगी, फिलहाल इतना कह सकते हैं कि इस जादुई पिटारे के खुलते ही महापौर के झूठे दावों की पोल जरूर खुल जाएगी । श्री अग्रवाल ने कहा कि महापौर राजकिशोर प्रसाद ने जब से नगर निगम में कुर्सी संभाली है उनके ही वार्ड की जनता उससे नाराज चल रही है, सफाई व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए महापौर को वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस की जनता ने कचरा गोदाम में बंद कर दिया था, वार्ड क्रमांक 14 से ही महापौर पार्षद निर्वाचित हुए है । महापौर की निष्क्रियता के कारण आज कोरबा शहर विकास में पिछड़ गया है, 1 मार्च को जादुई पिटारा खुलते ही ये सबके सामने आ जायेग

Spread the word