कोरबा ब्रेकिंग: कोयला खदान का ओव्हर बर्डन धसकने से 3 युवकों की मौत और दो घायल
कोरबा 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( secl ) की दीपका कोयला खदान के ओव्हर बर्डन से ग्राम बम्हनीकोना में निवास करने वाले लोग साइकिल लेकर कोयला निकालने गए हुए थे। गुरुवार की शाम सभी लोग खदान के बंद फेस से कोयला निकाल रहे थे कि इसी दौरान मिट्टी धसक कर उनके ऊपर गिर गई, जिससे पांच लोग मिट्टी के नीचे दब गए। उनमें से दो युवकों को घायल हालत में किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन युवकोंन की मिट्टी के नीचे दबकर मौत हो गई है। प्रशासन और पुलिस को इसकी भनक मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए हैं वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं।
आपको बता दे कि साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( secl ) की की कोयला खदानों से ओवर बर्डन के साथ कोयला भी निकलता है, जिसे डंपिंग एरिया में फेंक दिया जाता है। आसपास के गांव के लोग डंपिंग एरिया के ओवर बर्डन से मिट्टी की खुदाई कर कोयला चुनते हैं और उन्हें बाजार में बेच देते हैं जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है। कोयला का यह अवैध उत्खनन जिले के सभी कोयला खदानों में खुले आम होता है, लेकिन कोयला कंपनी अथवा पुलिस एवं प्रशासन की ओर से इनकी रोकथाम का कोई उपाय नहीं किया जाता। यही वजह है कि आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं।