त्रुटिरहित फार्म भरें माताएं व बहनें, ताकि योजना का लाभ लेने में नहीं आए परेशानीः नरेन्द्र देवांगन
वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और भाजपा जिला युवा मोर्चा के महामंत्री ने महतारी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की
कोरबा 09 फरवरी। भाजपा की विष्णुदेव सरकार मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए हमारी माताओं व बहनों को सशक्त करने की दिशा में एक बडा कदम है, इससे महिलाओं को हर महीने एक हजार और साल में 12 हजार रूपए मिलेंगे, ज्यादा से ज्यादा और त्रुटिरहित फार्म भरें ताकि योजना के लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
उक्त बातें वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और भाजपा जिला युवा मोर्चा के महामंत्री नरेन्द्र देवागंन ने कही, श्री देवांगन ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह पूरा करती है, उन्होनें कोरबा शहर समेत पूरे जिले भर की विवाहित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी किया गया फार्म हर वार्ड, ग्राम पंचायत, में उपलब्ध है, इसके अलावा ऑनलाइन फार्म भरने की भी सुविधा है, अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर, खाता नंबर, आईएफसी कोड समेत पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें, अगर किसी दूसरी जगह पर फार्म भरवा रहे हैं तो भी हर बिंदू को ध्यानपूर्वक पढे, उसके बाद ही जमा करें, माताएं एवं बहनें अपने चालू बैंक खाते के नं. फार्म में अंकित करें,ताकि बाद में राशि मिलने में किसी तरह की तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पडे, श्री देवांगन ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र की माताओं व बहनों से अपील कि है कि अपने परिवार, मोहल्ले व आसपास के लोगों को भी मोदी जी की गारंटी का लाभ लेने के लिए जागरूक करें। विवाहित प्रमाण पत्र के लिए वार्ड प्रभारी या पार्षद द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र भी मान्य हांेगे। सरकार द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया को बेहद सरलीकरण किया है। किसी भी तरह की परेशानी आने पर जिला स्तरीय हेल्प लाईन नं. 07759-9468931 पर फोन कर मदद ले सकते हैं। जिला प्रशासन तत्काल शिकायतों पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कर मदद करेंगे।