गेवरा माइंस के पास हादसे में ट्रक चालक की मौत
कोरबा 31 जनवरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा क्षेत्र की माइंस में बुधवार को तडके हुए हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। उसे दूसरे वाहन ने चपेट में लिया। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में अजीब स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में मृत कर्मी का शव अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने अधिकारिक रूप से मौत की पुष्टि की। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है और आगे जांच करने की बात कही है। वहीं हादसे के खदान क्षेत्र में होने के कारण डीजीएमएस अपने स्तर पर भी इसकी जांच करेगा।
एशिया ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी कोयला खदान होने का दर्जा गेवरा को मिल गया है और इस लिहाज से यहां पर उत्पादन से लेकर सुरक्षा और अन्य स्तर पर कई काम किये जा रहे हैं। इन सबके बावजूद खदान क्षेत्र में हादसे होने जारी है। बताया गया कि एसईसीएल गेवरा माइंस में रुंगटा फेस में आज तडके दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना में ट्रक चालक हीरा राठौर की मौत हो गई। मौत का कारण एक अन्य ट्रक बना। जानकारी मिली कि चालक हीरा राठौर अपना वाहन खड़ा करने के साथ पानी लेने के लिए गया हुआ था। वहां से वापव अपने प्वाइंट पर आने के समय उसे अन्य ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया। यह सबकुछ काफी जल्द हुआ और ऐसे में राठौर को संभलने का बिल्कुल मौका नहीं मिल सका। घटना स्थल पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। माइंस एरिया में काम करने वाले लोगों को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद अधिकारी और अंतिम पाली में काम करने वाले कर्मियों की भीड़ लग गई। फौरी तौर पर व्यवस्था करने के साथ कर्मी को अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि खदान क्षेत्र में हुए हादसे के बाबत् कुछ स्तर से पूछताछ करने पर प्रबंधन ने अनभिज्ञता जताने की कोशिश की। हालांकि इस तरह का यह कोई पहला रवैया नहीं है। कोल माइंस क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों पर बार-बार सवाल उठते रहे हैं। औपचारिक जांच के साथ ऐसे मामलों की फाइल बंद कर देना, कुल मिलाकर पुराने अध्याय की पुनरावृत्ति करने जैसा है।