पब्लिक न्यूसेंस एक्ट में तीन बुलेट वाहन जब्त

कोरबा 31 जनवरी। शहर में देर रात को लोक न्यूसेंस क्रिएट कर बुलेट वाहनों में पटाखे की आवाज लगाकर साइलेंसर से आम लोगों को ध्वनि प्रदूषण के माध्यम से उनका आवागमन एवं ध्यान बाधित कर रहे तीन बाइकर्स के बुलेट को पुलिस ने लोक न्यूसेंस एक्ट में जब्त कर लिया। जिनके विरूद्ध प्रकरण कोर्ट पेश किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र में बाइक वाहनों में उल्टी-सीधी पटाखे की आवाज एवं जानवरों के आवाज तथा सायरन सरीखे आवाज सेट करके बाइक फर्राटे से दौड़ाने का फैशन युवकों पर सवार हो गया है। इसे देखते हुए ऐसे बिगड़े नवाबों के चलते आम लोग हादसे का शिकार न हो इसलिए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपने मातहत थाना एवं चौकी प्रभारियों को कार्रवाई किये जाने का आदेश जारी किया है। इस काम में थाना एवं चौकी स्टाफ को पूरी तरह से अपने पर्यवेक्षण में राजपत्रित पुलिस अधिकारी मॉनिटरिंग करने में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि विगत कुछ दिनों से बुलेट में पटाखे की आवाज लगाकर उसके साइलेंसर से ऊंची आवाज निकालते हुए कुछ बाइकर्स शहर के मुख्य मार्ग से लेकर पावर हाउस रोड होते हुए घंटाघर चौक तक लोगों को अनायास डिस्टर्प कर रहे हैं। जिसके कारण कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली टीआई अभिनवकांत सिंह अपने मातहत एएसआई द्वय अजय सिंह ठाकुर एवं टंकेश्वर यादव तथा आरक्षक क्रमशरू सुनील राजपूत, चंद्रकांत गुप्ता, राजेश राठौर एवं नवरतन सिदार के साथ ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए कल देर शाम 7 बजे से 10 बजे रात्रि तक कैंप कर डटे रहे। इस दौरान 3 बाइकर्स को बुलेट में पटाखे की आवाज लगाकर लोक न्यूसेंस क्रिएट करते पाए जाने पर उनके वाहन को धारा 137 लोक न्यूसेंस एक्ट के तहत जब्त कर लिया। जिनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर कार्रवाई के लिए कोर्ट पेश किया जा रहा है। जबकि 10 अन्य दुपहिया वाहनों में तीन सवारी व अन्य अनियमितता पाए जाने पर उनके विरूद्ध 3000 रुपए समंस शुल्क बतौर जुर्माने की कार्रवाई टीआई श्री सिंह एवं उनके मातहत स्टाफ ने किया।

Spread the word