छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ मनाएंगा 22 जनवरी को दीपोत्सव
कोरबा 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ प्रदेश के सभी सदस्य और पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि 500 वर्षों पश्चात अयोध्या में राम जन्म भूमि में रामलाला के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह दीपोत्सव के रूप में मनाने तथा सभी अखबार वितरक अपने-अपने पाठकों को दीपक उत्सव मनाने तथा घरों में दीए जलाकर खुशियां मनाने का निवेदन किया गया है।
इस अवसर पर टीपी नगर केंद्र में चंदेला होटल के संचालक पी एस चंदेल के मुख्य आतिथ्य में अखबार वितरको ने खुशियां मनाई। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा व कोरबा जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू जय सिह नेताम लक्ष्मी राठौर रामा, तपेश्वर राठौर राय सिंह कंवर, अनिल गिरी राजकुमार पटेल कृष्ण कुमार निर्मलकर, विलसन देव पटेल गोलू देवांगन, दिलीप यादव, सुनील साहू, दीपक यश नेताम बजरंग ओंकार शामिल हुए।