मानदेय का मामला अटका, टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा 22 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को मानदेय अब तक अप्राप्त है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने एक बैठक में इस बारे में चर्चा की और जरूरी निर्णय लिये। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। अधिकारी के द्वारा अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने निर्वाचन मानदेय भुगतान को लेकर प्रशासन से कार्यवाही करने को कहा है। शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर समस्यायों को निराकृत कराने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पहल किया गया।अलावा बैठक में प्रमुख रूप से आय व्यय की जानकारी,फरवरी माह तक सभी ब्लॉकों में बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का विस्तार,नव वर्ष मिलन समारोह, कैलेंडर प्रकाशन,शिक्षकों की लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत कराने,ब्लॉक एवं जिला में नववर्ष मिलन समारोह तथा शिक्षक छात्र हित में कार्य करने वाले छै शिक्षकों को छ,ग, टीचर्स एसोसिएशन के नए पदाधिकारी चुना गया जिसमें राजेंद्र नायक जिला उपाध्यक्ष,महेंद्र कुमार निषाद जिला सह सचिव, निर्मला शर्मा संयुक्त सचिव, खुलेश्वर लाल भारद्वाज,ललित पटेल प्रचार सचिव,नंदकिशोर साहू लॉक अध्यक्ष कटघोरा, गुरविंदर कौर को जिला महा सचिव चुना गया।