पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नूर फर्नीचर के द्वारा निकाला गया लकी ड्रा
गरियाबंद 01 दिसम्बर। नगर में स्थित नूर फर्नीचर द्वारा लगातार पिछले दो वर्षों से दशहरा एवं दिवाली के अवसर पर हंगामा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी फ़र्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक सामनों कि ख़रीदी पर लकी ड्रा कूपन योजना का आयोजन किया गया जो 6 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक था। इसमें प्रत्येक 10,000 की ख़रीदी पर फ्री कूपन दिया जा रहा था जिसमे पुरस्कार में डबल डोर फ्रिज, स्मार्ट टीवी (क्राउन 40’’), महाराजा सोफा, OTG, LPG गैस स्टोव, ब्ल्यूटूथ स्पीकर, स्मार्टवॉच, 10 ग्राम चाँदी का सिक्का, 5 ग्राम चाँदी का सिक्का ऐसे कई पुरस्कार रहे।
उपहार का वितरण नूर फ़र्नीचर द्वारा आज किया गया। पुरस्कार वितरण नूर फर्नीचर के संचालक द्वारा किया गया जिसमे प्रथम पुरुस्कार डबल डोर फ्रिज बाबू ख़ान मैनपुर को, द्वितीय पुरुस्कार एलईडी टीवी रिमांड देवांगन, तृतीय पुरस्कार महाराजा सोफा निकेश सिन्हा को प्राप्त हुआ। कुल 51 ग्राहकों को पुरुस्कार वितरण किया गया।