मर्डर के फरार आरोपी को रजगामार पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैसे की लेनदेन में युवक ने अपने साथी की की थी हत्या

कोरबा 01 दिसंबर। दिनांक 14.05.2023 को मृतक बसत कुमार अपने साथी राज कंवर के साथ अपने मजदूरी का पैसा लेने कोरबा गया था। कोरबा से दोनों अपने काम का पैसा लेकर शाम करीबन 5-6 बजे अपने गांव भुलसीडीह वापस आये थे। मृतक के घर के पास गली में दोनों के मध्य पैसे को लेकर विवाद हुआ। तब राज कंवर ने अपने साथी बसत कुमार कंवर को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया और अपने पास रखे खटिया के पाटि नुमा लकड़ी के डंडे से उसके सर एवं मस्तक में मार कर गभिर चोट पहुंचाया था, जिसकी सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ईलाज के दौरान दिनांक 15.05.2023 को मृत्यु हो गई।

प्रकरण जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला भा.पु.से को अवगत कराने पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा रा.पु.से एवम नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर, चौकी प्रभारी रजगामार सउनि राकेश सिंह को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर पुलिस की टीम के द्वारा घटना के प्रत्यक्षदर्शी से जानकारी प्राप्त कर आरोपी राज कंवर के विरूध्द धारा 302 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर उसकी पतासाजी कि जाने लगी। आरोपी घटना के बाद से ही फरार था, विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी को दबिश देकर कर पकड़ा गया। आरोपी भिखारी उर्फ राज कंवर पिता स्व० बिरनु कंवर उम्र 31 वर्ष साकिन दर्रापारा भुलसीडीह चौकी रजगामार जिला कोरबा को घटना के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया जिसपर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि राकेश सिंह चौकी प्रभारी रजगामार, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार सिंह, गुरुवार सिंह, आरक्षक रूप नारायण साहू सायबर सेल से महिला आरक्षक रेनू टोप्पो, डेमन ओगरे, विकेश्वर प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word