कूडो मार्शल में जिले के यश, विधि व वीरभद्र ने जीते पदक
कोरबा 01 दिसम्बर। पंद्रहवीं अंतर्राष्ट्रीय कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में गुजरात के वीर नर्मदा साउथ यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। जिसमे जिले से तीन अलग-अलग आयु वर्ग के विद्यार्थियों पदक जीतकर स्वजनों को गौरवांवित किया है।
जिन विद्यार्थियों ने खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया उनमें वीरभद्र प्रकाश पैकरा ने अंडर 12 वर्ष- 45 किग्रा की श्रेणी में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को पहला पदक दिलाया। बालको के यशराज खरे ने अंडर 16 वर्ष-62 किग्रा श्रृंखला में कांस्य पदक जीता। इसी तरह विधि विजयवर्गीय ने अंडर 12 वर्ष में -36 किग्रा में कांस्य पदक जीता। वे विधि दिल्ली पब्लिक स्कूल में 5वी कक्षा की छात्रा है एवं चौथी फेडरेशन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इश्कृत कौर छाबरा ने अंडर 14 वर्ष व 58 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर कोरबा जिले को गौरवांवित किया। वे न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है।
आर्या सेठी ने बालिका वर्ग में अंडर 12 वर्ष -27 किग्रा में कांस्य पदक जीता। जिला कुडो संघ अध्यक्ष एवं लेवल अप मिक्स मार्शल आर्ट्स अकादमी के मुख्य कोच प्रेमराज बंजारे एवं कोच देवशीष कश्यप ने बच्चों को जीत खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बंजारे ने बताया 15वीं अंतरारष्ट्रीय अक्षय कुमार कुडो प्रतियोगिता में अभिनेता अक्षय कुमार एवं अभिनेत्री दिशा पटानी मुख्य अतिथि थे पूरे देश से 2500 खिलाड़ी एवं आठ अलग-अलग देश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस उपलब्धि पर जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष, सचिव सुरेश क्रिष्टोफर, उपाध्यक्ष कूडो संघ छत्तीसगढ़, अविनाश बंजारे,अजीत शर्मा, दानिश अहमद, सुयश चंद्रा, देवशीष कश्यप, रिया श्रीवास, बिस्वजीत मंडल, विनोद शर्मा, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, रामकृपाल साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बच्चों को आगे भी सफल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।