मुक्तिधाम के चौकीदार को जानकारी दिए बगैर रात के अंधेरे में किया अंतिम संस्कार, पुलिस से की शिकायत
कोरबा 01 दिसम्बर। मोतीसागर पारा स्थित मुक्तिधाम में हुए एक अंतिम संस्कार की शिकायत पुलिस से की गई है। मुक्तिधाम के चौकीदार व केयरटेकर को जानकारी दिए बगैर रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया और अभी तक अस्थि लेने भी कोई नहीं पहुंचा।
इतवारी बाजार क्षेत्र स्थित मोतीसागर पारा में बना मुक्तिधाम को आदर्श मुक्तिधाम के रूप में जाना जाता है। यहां सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। अंतिम संस्कार के दौरान चपरासी व केयरटेकर को जानकारी देने के साथ ही रजिस्टर में भी उल्लेख किया जाता है, पर 19 नवंबर को हुए एक अंतिम संस्कार ने केयरटेकर के साथ मुक्तिधाम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। मुक्तिधाम में दो शिफ्ट में केयरटेकर रखे गए है। यह कार्यरत हसीना ने बताया कि घटना दिवस की रात में बाहरी गेट को धक्का मार कर कुछ लोग आए थे, जिन्होंने अज्ञात शव को जलाया और भाग गए। हसीना जब सुबह मुक्तिधाम पहुंची, तो देखा कि किसी की लाश रात में जलाई गयी है।
इस संबंध में जब चौकीदार से पूछताछ की गई, तो उसने भी अनभिज्ञता जाहिर की। घटना के 11 दिन बीत जाने के बाद कोई भी अस्थि लेने नही आया। इसलिए मामला संदिग्ध लग रहा है।इस मामले को लेकर वार्ड के पार्षद और कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया। पार्षद संतोष लांझेकर ने भी इस मामले को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि रात को चुपके लाश जलाकर जाने का मामला संदिग्ध नजर आ रहा है और इसकी जांच की जानी चाहिए। कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाले जा रहे है और मामले की जांच की जा रही है। यहां बताना होगा कि हिंदू समुदाय में मृतकों का अंतिम संस्कार सूर्यास्त के बाद नहीं किया जाता है। ऐसी स्थिति में मोती सागरपारा के मुक्तिधाम में आखिर कौन सी मजबूरी के कारण रात में अंतिम संस्कार किया गया। बहरहाल अज्ञात मृतक की अस्थियां मुक्तिधाम परिसर में सहेज कर रख दिया गया है। पुलिस द्वारा अस्थियों की जांच कराने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।