वन भूमि पर ग्रामीण द्वारा अतिक्रमण, टीम ने की कार्रवाई

कोरबा 01 दिसम्बर। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत चौतमा परिक्षेत्र में वन भूमि पर एक ग्रामीण द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की कोशिश को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए विफल कर दिया। टीम ने न केवल यहां बनाए गए अवैध निर्माण को ढहाया बल्कि इसकी आड़ में किये जा रहे भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया।

जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत द्वारा अपने मातहत सभी रेंज अफसरों को वन अपराधों की रोकथाम तथा अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में चौतमा परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। वन अधिकारियों को सूचना मिली थी कि चौतमा परिक्षेत्र के सर्किल घुईचुआं के परिसर हाथीबाड़ी में कक्ष क्रमांक पी-67 बलुवापखना में ग्राम फारापखना निवासी बाबूलाल पिता फगुन सिंह धनुहार नामक एक ग्रामीण द्वारा कच्ची झोपड़ी बनाकर उसकी आड़ में 0.075 हेक्टेयर वन भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस सूचना पर जब वन संबंधित स्टाफ ने मौका मुआयना किया तो शिकायत सही मिली। वहां एक कच्चा झोपड़ीनुमा मकान हाल का बना हुआ मिला तथा उससे लगे जमीन पर भी अतिक्रमण पाया गया। स्टाफ द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर अधिकारियों ने तत्काल पतासाजी करते हुए ग्रामीण के विरूद्ध पीओ क्रमांक 5074ध्03 दिनांक 16.10.23 जारी कर उसे तीन दिवस के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी करने के काफी दिनों बाद भी जब ग्रामीण ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो डीएफओ कटघ्ज्ञोरा के निर्देशानुसार एवं एसडीओ पाली चंद्रकांत टिकरिया के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी चौतमा दिनेश कुमार कुर्रे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण (कच्ची मकान) को ढहाने के साथ ही वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। वन विभाग की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।

Spread the word