चुनाव प्रचार के दौरान 11.50 लाख नगदी व गाड़ी जप्त


कोरबा 16 नवम्बर। चुनाव प्रचार समाप्त होने के कुछ घंटे बाद जिले में पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई की। भाजपा प्रत्याशी का वाहन और नगदी नकम जप्त करने की बात थाना प्रभारी ने कही।

पसान पुलिस ने बताया कि वाहन में पाली तानाखार के भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके मौजूद थे। वाहन की जांच करने पर 11 लाख 50 हजार रूपए मिले। दोनों को जप्त कर लिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने धारा सीआरपीसी 102 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है और मामले को जांच में रखा है। सूत्रों ने बताया कि संभवतरू जप्त की गई रकम आसपास में बांटने के इरादे से रखी गई होगी। इस बारे में किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले इलाके से किसी व्यक्ति के द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मौके पर पहुंच जांच पड़ताल के पश्चात कार्रवाई की। इससे पूर्व जिले में कई स्थानों पर अवैध रूप से धन प्रवाह और सामानों को ले जाने के मामलों में अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा 102 की कार्रवाई की गई। निर्वाचन आयोग ने चुनावों को पारदर्शी और प्रलोभन रहित बनाने के प्रयासों के अंतर्गत कई प्रकार के सुधार कार्यक्रम चलाये और परिवर्तन भी किए।

Spread the word