चर्च में महिला से धक्का-मुक्की, दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच

कोरबा 14 नवंबर। एसईसीएल कालोनी मानिकपुर क्षेत्र स्थित एक चर्च में हाल में ही महिला के साथ वहां के पास्टर के द्वारा धक्का-मुक्की करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। महिला ने चौकी में विस्तृत शिकायत की है। इसके साथ ही अब दूसरे पक्ष ने भी अपनी सफाई दी है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर शिकायतों की जांच की जा रही है।

घटना पिछले दिनों हुई जब चर्च में आराधना करने के लिए संबंधित अनुयायी जुटे हुए थे। सामान्य तौर पर किसी भी समुदाय के धार्मिक स्थलों पर चुनाव प्रचार करने को प्रतिबंधित किया गया है और निर्वाचन आयोग ने इस बारे में पहले से ही व्यवस्था दे रखी है। सभी को इसका पालन करना ही है। खबर के मुताबिक हाल में ही हुई घटना के दौरान यहां कई तरह की बातें हुई जिस पर मामला बिगड़ गया। इस चर्च में लंबे समय से आ रही महिला सुनीता फ्रांसीस (चौहान) ने पुलिस को दी गई शिकायत में इस बात का उल्लेख किया कि किसी बात को लेकर वहां के मुखिया ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और अत्यंत अभद्र व्यवहार किया। यहां तक कि उसे दोबारा नहीं घुसने देने के बारे में भी कहा गया। इस घटना से हतप्रभ महिला ने परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस मामले के गर्म होने पर चर्च का काम देखने वाले विक्टर मेनन के द्वारा भी लिखित शिकायत करते हुए अपना पक्ष रखने का प्रयास किया गया। इसमें कहा गया है कि घटना दिवस को चर्च परिसर में लोग आराधना कर रहे थे तभी संबंधित महिला ने अपने ससुर को चुनाव में समर्थन देने की मांग की जो विधानसभा में प्रत्याशी हैं। इसी बात को लेकर पंगा हुआ और उसे यह सब नहीं करने के लिए कहा गया। प्रकरण को दूसरे तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत हमारे पास आई है। सत्यता क्या है इसकी जांच की जाएगी और फिर आगे कार्रवाई तय होगी।

Spread the word