जब कर्मा नृत्य में शामिल होकर मांदर बजाने लगे ननकीराम कंवर
कोरबा। जिले की रामपुर विधानसभा सीट से विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ननकीराम कंवर ने गांव गांव घूम कर अपना चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में आज जब वह केसला गांव पहुंचे तो वहां करमा नृत्य चल रहा था। वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर स्वयं को रोक नहीं सके और करमा नर्तकों के दल में शामिल होकर मांदर बजाने लग गए।
छत्तीसगढ़ के सबसे उम्र दराज, 81 वर्षीय भाजपा विधायक और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ननकीराम कंवर उम्र के इस पड़ाव में भी किसी युवा से कम नहीं हैं। वह घर के गोठान से लेकर खेत खलिहान तक अभी भी शारीरिक परिश्रम करते देखे जाते हैं। वह पैदल चलते हैं तो उनके साथ चल रहे युवाओं को पसीना आ जाता है। वे मिलों दूर तक जंगल के भीतर और पहाड़ियों में पांव पांव चलकर लोगों तक पहुंचते हैं।
बहरहाल, भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और रामपुर क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही ननकी राम कंवर ने चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया है। इसी सिलसिले में गुरुवार को वह केसला गांव पहुंचे। केसला गांव में उस वक्त करमा नृत्य चल रहा था। ननकीराम कंवर करमा नर्तकों को देखकर खुद को रोक नहीं सके और एक नर्तक से मांदर लेकर थाप देने लगे। वे आधे घण्टे तक मांदर बजाते रहे और करमा नर्तक दल नृत्य करता रहा।