*सोमवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, तृतीया वि. सं. २०८० तद्नुसार दो अक्टूबर सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान और मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

• प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:45 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

• पीएम मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी करीब 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

• राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर, गांधी समाधि, राजघाट, नई दिल्ली में सुबह 7:30 बजे सर्व-धर्म प्रार्थना (अंतर-धार्मिक प्रार्थना) आयोजित की जाएगी।

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी। विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी दोपहर 12:15 बजे समारोह की मुख्य अतिथि होंगी.

• केंद्र सरकार सेवा वितरण या सार्वजनिक इंटरफ़ेस वाले क्षेत्र और बाहरी कार्यालयों पर विशेष ध्यान देने के लिए 2 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता में सुधार और लंबित संदर्भों के निपटान के लिए विशेष अभियान 3.0 आयोजित करेगी।

• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोच्चि में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सियाल) में सात प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

• गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा 2.0 के हिस्से के रूप में स्वयंपूर्ण मित्रों, सरपंचों, पंच सदस्यों, सरकारी अधिकारियों और आम जनता के साथ वर्चुअली बातचीत करेंगे।

• AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में एक नए जिला स्तरीय विशेष वार्ड का उद्घाटन करेंगे।

• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए एक विशेष आभासी संबोधन देंगे।

• आंध्र प्रदेश सरकार त्रिपति में ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘अदुधाम आंध्र’ लॉन्च करेगी.

• उत्तर प्रदेश सरकार लोगों द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ और वाराणसी में ‘हर घर सौर अभियान’ शिविर आयोजित करेगी.

• विपक्षी गुट I.N.D.I.A. मुंबई में ‘आई एम गांधी’ शांति मार्च निकालेंगे.

• महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) पर भाजपा महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के हिंगनघाट से अपनी ‘जागर यात्रा’ शुरू करेगी।

• कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को उजागर करने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में “भरोसा यात्रा” शुरू करेगी।

• टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अभिषेक समेत सभी सांसद, विधायक और पंचायत प्रतिनिधि महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट गए.

• युवा पीढ़ी में महात्मा गांधी के मूल्यों को स्थापित करने के लिए गांधी जयंती पर असम में सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे.

• आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023, वार्म-अप मैच, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (डी/एन), गुवाहाटी में, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे.

• आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023, वार्म-अप मैच न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (डी/एन), तिरुवनंतपुरम, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे.

• राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती,

• भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती.

• अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस.

• विश्व पर्यावास दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word