सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा परिवार ने स्वच्छता के लिए किया श्रम दान
कोरबा 2 अक्टूबर। सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल, कोरबा के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने मिलकर 01 अक्टूबर 2023 को दो घंटे स्वच्छता के लिए श्रम दान किया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल दिल्ली एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटो का स्वच्छता पर साफ- सफाई के लिए श्रम दान किया गया। सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल, कोरबा के छात्र- छात्राये एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के मैनेजर डॉ. डी. के. आनंद ने टी. पी. नगर बस स्टैंड के अंदर एवं बस स्टैंड के आस-पास एवं चारों तरफ के रोड एवं गलियों का स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई किया गया।
विद्यालय के द्वारा कोरबा शहर में विभिन्न स्थानों पर दो घंटे का स्वच्छता श्रम दान बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती लता एन. पाटिल एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र- छात्राओं की एक टीम के द्वारा रामपुर स्थित विद्यालय के आस-पास के रोड की साफ- सफाई दो घंटे का श्रम दान किया गया तथा एन. टी. पी. सी. जमनीपाली स्थित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकायें तथा छात्र- छात्राओं की दूसरी टीम के द्वारा एन. टी. पी. सी. जमनीपाली स्थित मानसरोवर के आस-पास के स्थानों का साफ- सफाई छात्र- छात्राये एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया।
स्वच्छता और स्वास्थ्य होगा तभी, तो बढ़ेगा भारत
सबके साथ हाथ से हाथ मिलाना, गन्दगी को दूर भारत से है भगाना।।
सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ- सफाई
आओ मिल जुलकर एक काम करे, रोज एक घंटे की सफाई अपने नाम करें।।
फूल खिले हर घर गलियारों में, क्यों न ऐसे अरमान करें स्वच्छ भारत अभियान का गाँधी जी का एक ही नारा, स्वच्छ हो हिंदुस्तान हमारा हर व्यक्ति का एक ही सपना, स्वच्छ बने भारत अपना।।
सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा के छात्र- छात्रायें एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा इस स्वच्छता अभियान के ऊपर सभी मिलकर प्रत्येक माह में एक बार पूरे कोरबा शहर में अलग- अलग स्थानों पर जाकर साफ- सफाई करने का निर्णय लिया है ताकि स्वच्छ कोरबा, सुंदर कोरबा बनाने का यह जो सपना है इसे पूरा किया जा सके।
चुनौती हमारा शौक है, देता है जो बड़ा सकून।
काम कौन जो कठिन न हो है, हल करना मेरा जुनून।।
लक्ष्य पूर्ण होता आत्मबल से, साधन ना, दृढ़ संकल्प का गून। कुछ कर गुजरने की हो तमन्ना तो क्या करेगा प्रतिकूल मानसून ।।
स्वास्थ्य सम्मान सुधारे स्वच्छता, कर प्रच्छालन, नित नित दातून । पैखाना नहीं, है यह इज्जतालय, खुले में न जाय माँ बेटी खातून।।
विद्यालय के चैयरमेन प्रमोद झा, डायरेक्टर प्रांजल झा, मैनेजर डॉ. डी. के. आनंद, प्राचार्य लता एन. पाटिल, शिक्षक- शिक्षिकायें तथा छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता अभियान को सुचारु रखने के लिये दृढ संकल्पित है।