हर दिन

*गुरुवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं.  २०८० तद्नुसार सात सितम्बर सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता इंडोनेशिया में होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) में भाग लेंगे।

• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे, इस दौरान जो बिडेन अन्य नेताओं के साथ यूक्रेन संघर्ष सहित कई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

• भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के लिए एक विशेष बुलेटिन जारी करना शुरू करेगा.

• दिल्ली सरकार आगामी G20 शिखर सम्मेलन के कारण 7-10 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रखेगी.

• G20 शिखर सम्मेलन 2023: यातायात प्रतिबंध, मालवाहक वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों, अंतरराज्यीय बसों और स्थानीय सिटी बसों सहित वाहनों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान के अंदर संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।  सुरंग 7 सितंबर की आधी रात से 10 सितंबर की रात 11:59 बजे तक.

• उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (यूपीआरटीसी) नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण 7-10 सितंबर तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों से बस संचालन को सीमित करेगा।

• पश्चिम बंगाल सरकार नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाएगी.

कन्याकुमारी से श्रीनगर तक राहुल गांधी की 4,000 किमी से अधिक की पदयात्रा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी देश भर के जिलों में ‘भारत जोड़ो पदयात्रा’ आयोजित करेगी।

• बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव प्रगति भवन में कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

• जापान मून मिशन शुरू होने वाला है, चंद्रमा तक पहुंचने में कम से कम चार महीने लगेंगे.

• ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे (डी/एन), ब्लोमफोंटेन में, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे.

• नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word