कोयला खदान मजदूर संगठन ने की आंदोलन शुरू
कोरबा 03 सितंबर। सण्डे ड्यूटी में कटौती करने सहित कई मांगों को लेकर भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आज कुसमुण्डा के क्वारी नंबर 1 व 3 में नारे बाजी की गई। केटेगिरी 1 में कार्यरत कामगारों के सण्डे ड्यूटी में कटौती की जा रही है।
इसी तरह खदान में बड़ रही चोरियों से कोयला कामगार परेशान है। उड़ रहे धूल से लोग बीमार पड़ रहे है। भारतीया कोयला खदान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर, अमिया मिश्रा, हीरेंद्र चंद्रा ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं किये जाने पर आज से कोयला कामगारों ने आंदोलन शुरू कर दिया। क्वारी नंबर 1 व 3 में जाकर नारेबाजी की गई। इस दौरान टिकेश्वर राठौर के साथ अमिया मिश्रा, हीरेंद्र चंद्रा यशवंत साहू ,संदीप राजपूत, मोरध्वज भार्गव सहित अनेको कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा। तब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है।