जो गलती पिछली बार जनता ने किया वो अब नही दोहराएगी: सांसद बघेल

कोरबा 03 सितंबर। आगामी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। प्रथम चरण में 21 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब पार्टी ने घोषणा पत्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है और आमजन, विभिन्न सामाजिक संगठन, संस्था के सदस्यों से सांसद व घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल प्रत्यक्ष मुलाकात कर सुझाव ले रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो गलती पिछली बार जनता ने किया वो अब नही दोहराएगी और इस बार प्रदेश में कांग्रेस की हार की शुरुआत भूपेश बघेल के घर पाटन से होगी, प्रदेश में पहले हार ही खबर भूपेश की होगी।

घोषणा पत्र बनाने की तैयारी में निकले सांसद बघेल शनिवार को पाली.तानाखार विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने पाली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, चैतमा मंगल भवन और पोड़ी उपरोड़ा में आम जनता, सामाजिक जनों, कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात की। साथ ही छत्तीसगढिय़ों के मन के बात कार्यक्रम के तहत उनसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने सुझाव लिए। संयोजक बघेल के समक्ष आमजन, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सुझाव पेटी में अपने सुझाव डाले। इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात किया और बात उनके समक्ष रखी।

कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करने के साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भूपेश की नीति से त्रस्त हो चुकी हैए आज हर वर्ग कांग्रेस सरकार से परेशान है। प्रदेश में गुंडाराज हावी हो चुका है, शांति प्रिय छत्तीसगढ़ अब अपराध गढ़ के नाम से जाना जाने लगा है लेकिन इस बार प्रदेश ही जनता समझ चुकी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, विधानसभा संयोजक संजय भाव, सह संयोजक अजय जायसवाल, भाजयुमो पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, कीर्ति कश्यप, नवदीप नंदा, रामनारायण यूरेती, विजय बहादुर जगत, प्रयागनारायण सांडिल्य, श्याम लाल मरावी, मुरारी जायसवाल, रोशन सिंह ठाकुर, कृष्णा यदु, गुरु दयाल सिंह गंभीर, रामविलास जायसवाल समेत पटवा,विशाल मोटवानी, गोविंद पटेल, दीपक शर्मा समेत क्षेत्र भर के कार्यकर्ता सामाजिक संगठन के पदाधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word