लायंस इंटरनेशनल रीजन डेजी की प्रथम आफिसर्स मिटिंग संकल्प उरगा में आयोजित

कोरबा 24 अगस्त। लायंस इंटरनेशनल रीजन डेजी की प्रथम रीजन आफिसर्स मिटिंग संकल्प, क्लबो के प्रमुख पदाधिकारियों पीटीएसटी की स्कूलिंग एवं रिजिनल लीडरशिप वर्कशॉप का आयोजन लायंस क्लब बालको के आतिथ्य में मीरा रिसोर्ट उरगा कोरबा में किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर सभा प्रारंभ की घोषणा की गई ध्वज वंदना लायंस क्लब बालको के कोशाध्यक्ष ला रितेश केडिया द्वारा किया गया।

विश्व शांति हेतु मौन के पश्चात कार्यक्रम में आए विभिन्न क्लबो के अध्य्क्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोसाध्यक्षो, क्लब एवं डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन व उपस्थित पदाधिकारियों का सदन में परिचय लिया गया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रीजन चैयरपर्सन लायन पवन शर्मा ने तत्पश्चात जोन चैयरपर्सन ला घनश्याम शर्मा, ला एस के अग्रवाल, ला सुरेंद्र डनसेना द्वारा उनके अंतर्गत आने वाले क्लबो की जानकारी एवं सेवा कार्यो के आगामी लक्ष्यों की जानकारी ली। सभी क्लबो के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी एवं उनसे उनके लक्ष्यों पर चर्चा की गई की उन्होंने क्लब स्तर पर क्या गतिविधिया की है जीएलटी ला शिव जायसवाल जीएमटी ला राजेश अग्रवाल जीएसटी ला कामायनी दुबे जीईटी ला् परमानंद अग्रवाल एवं जीएटी कॉर्डिनेटर ला पवन अग्रवाल द्वारा अपने कार्यो की जानकारी एवं परिचर्चा की गई तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन द्वारा अपने किये हुए कार्य पर प्रतिवेदन एवं उन पर चर्चा की गई।

रीजन चैयरमेन ला पवन शर्मा ने क्लबो द्वारा अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा करते हुए क्लबो को बधाई दी साथ ही साथ कहा की पीडि़त मानवता की सेवा में लायंस इंटरनेशनल विश्व मे सर्वाधिक विशाल एवं विश्वसनीय संस्थान है हमे गर्व होना चाहिए कि हम 208 देशो के 13 लाख 60 लायनो ने सिर्फ 50 दिनों में 5 करोड़ 23 लाख लोगों की सेवा कर दी है इसमें हमारे रीजन का योगदान 24887 व्यक्तियों को लाभ पहुचाने का है। उन्होंने कहा हमारा रीजन न्यूनतम मूल्यों में उच्चतम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है हमारे यहां 6 स्कूलों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के छात्रों को न्यूनतम मूल्य में उच्चतम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विगत 40 वर्षों से प्रदान की जा रही है किंतु वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप अब हमे हमारे क्षेत्रों में पुन: जरूरतों का आंकलन करना होगा और उसके अनुसार जब हम कार्य करेंगे तो हमारी सेवाओ का प्रभाव भी दुगना होगा। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट के लक्ष्यों के साथ तालमेल बैठाते हुए लायंस इंटरनेशनल के प्रमुख क्षेत्रों पर्यावरण, भूख से निजात, डायबिटीज, विजन अंधत्व निवारण, चाइल्डहुड कैंसर एवं युवा पीढी के विकास एवं मार्गर्शन को अपने प्रमुख लक्ष्यों में शामिल करते हुए ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

पी एस टी एवम रीजनल स्कूलिंग लीडरशिप वर्कशॉप में ला डॉ राजकुमार अग्रवाल के द्वारा लायन्स क्लबो के परमानेंट प्रोजेक्ट के बारे मे विस्तृत मार्गर्शन एवं स्थापत्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया। रीजन चेयरपर्सन पवन शर्मा के द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई। टक्ळ लायन विजय अग्रवाल के द्वारा एलसीआईएफ के फंड के उपयोग एवं इंटरनेशनल से किस प्रकार उपलब्ध होता है इस विषय मे विस्तार पूर्वक बताया। लायन जेपी अग्रवाल के द्वारा क्लब अधिकारियों को पब्लिक स्पीकिंग की ट्रेनिंग दी गई पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर लायन एम डी मखीजा ने मोटिवेशन एंड रिकॉग्निशन के महत्व के बारे मे प्रशिक्षण दिया। पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर लायन बी के मिश्रा द्वारा क्लबो को गोल सेटिंग के बारे में बताया गया। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ वी के अग्रवाल के द्वारा मिशन 1.5 सदस्यता वृद्धि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईं और बताया गया कि किस प्रकार आप समाज के प्रमुख समाज सेवी मित्रो की पहचान कर उन्हें लायंस क्लब के साथ कार्य करने हेतु आमंत्रित कर सके।

उपरोक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ कोरबा, लायंस क्लब बालको नगर, लायंस क्लब कोरबा विद्युत नगर, लायंस क्लब कटघोरा छुरी, लायंस क्लब लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, लायंस क्लब एन टी पी सी जमनीपाली, लायंस क्लब चाम्पा, लायंस क्लब अकलतरा, लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने यह संकल्प लिया कि मिशन हैप्पीनेस के तहत डिस्ट्रिक्ट एवं रीजन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों के साथ-साथ क्षेत्र की जरूरतों की पहचान कर मानव सेवा के क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट औऱ रीजन को उच्चतम स्तर पर लेकर जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब बालको के अध्यक्ष ला कैलाश गुप्ता ने सभी अधिकारियों का आभार प्रदर्शन किया। उपरोक्त जानकरी कार्यक्रम के मास्टर ऑफ सेरेमनी एवं रीजन सचिव लाण्बी के सिंह द्वारा दी गई।

Spread the word