युवा आदिवासी नेता ने जन्मदिन पर रोपेे तुलसी के पौधे, लिया संकल्प

कोरबा 09 अगस्त। युवा आदिवासी नेता एवं छत्तीसगढ़ राज्य आयोग के पूर्व सदस्य रघुराज सिंह उइके ने मंगलवार को अपना 43 वॉ जन्मदिन सादगीपूर्वक मनाया। उन्हें जन्मदिन की बधाईयों का सिलसिला सुबह से चलता रहा। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने गृहग्राम सिरली में तुलसी के पौधे का रोपण किया। तुलसी के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व को बताते हुए जिले भर में 1001 पौधे एक माह में रोपने का संकल्प उन्होंने लिया है।

एमबीए की डिग्री प्राप्त रघुराज सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव सिरली में ही ग्रहण की और फिर बैंगलोर विश्वविद्यालय बैंगलोर कर्नाटक से एमबीए की पढ़ाई की। उन्हें अच्छे कंपनी में नौकरी भी मिली और किंतु समाज सेवा की सोच रखने वाले रघुराज नौकरी छोडकऱ गांव वापस आ गए और शिक्षा का उपयोग गांव और समाज के उत्थान के लिए किया। समाज सेवा में उनके लगन और कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ग्रामवासियों ने गांव का मुखिया चुन लिया और रघुराज छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे शिक्षित युवा एमबीए सरपंच बन गए। वर्तमान में रघुराज सिंह को सह संयोजक छत्तीसगढ़ अनुसूचित जन जाति मोर्चा भाजपा का शोध व नीति प्रभारी बनाया गया है। मंगलवार को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया।

Spread the word