सरमा गांव में ग्रामीण के घर घुसा दंतैल, बाइक को किया क्षतिग्रस्त

कोरबा 04 अगस्त। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत जलके सर्किल में 17 हाथियों का दल विचरण् कर रहा है। हाथियो के इस दल में शामिल एक दंतैल बीती रात झुड़ से अलग होकर सर्किज शरमा गांव पहुंच गया और लक्षमण कुर्रे नामक एक ग्रामीण के घर में प्रवेश कर आंगन में रखे एक दो पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया इतना ही नही दंतैल ने परछी में रखे धान व खवल को चट कर दिया।

ग्रामीणों द्वारा दंतैल के बस्ती में घूसने और उतपात मचाए जाने की सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथी मित्र दल के साथ गांव पहुंचे और उत्पाती हाथी को खदेडऩे की कार्रवाई जिस पर दंतैल ने जगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले ग्रामीण दहशत में रहे। हाथियो का दल दो दिन पूर्व ही यहां पहुंचा है। पहले दिन दल ने शरमा गांव में आधा दर्जन किसानों की फसल को रौंद दिया था। जबकि दूसरे दिन ग्रामीण के घर में घूस कर उत्पात मचाया । जिस समय हाथी ग्रामीण के घर में घूसा मकान मालिक व उसका परिवार गहरी नींद में सो रहे थे। हाथी की चिघाड़ सुनकर वे जागे और कमरे में घूसकर किसी तरह जान बचाई।

Spread the word