दिल का दौरा पडऩे से कॉलरी कर्मी की मौत
कोरबा 04 अगस्त। कुसमुंडा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कि कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत एक कॉलरी कर्मचारी की मौत हो गई। दिल का दौरा पडऩे से उसका निधन हो गया। मृत कर्मचारी की पहचान पूरन सिंह के रूप में की गई है। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर जिले का वह रहने वाला था और कुसमुंडा के आदर्श नगर में अकेले ही रहता था।
कुसमुंडा पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि रात्रि 11 बजे ड्यूटी करने के बाद में अपने विभागीय आवास पहुंचा था। अगली सुबह काफी समय तक उसके नहीं उसने पर सहकर्मियों ने संज्ञान लिया। इस मामले में पुलिस को सूचित करने के साथ आशंका जताई गई। जिस पर आवाज का दरवाजा तोडकऱ अंदर का हालचाल लिया गया, जहां पर कर्मचारी असामान्य स्थिति में पाया गया। चिकित्सालय में परीक्षण कराने पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित किया 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मार्ग कायम किया गया है। मृत कर्मचारी के परिजनों के साथ-साथ एसईसीएल प्रबंधन को इस बारे में जानकारी दी गई है । परिजनों के यहां आने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।