गीतकुंआरी में दंतैल हाथी की दस्तक, ग्रामीणों को किया अलर्ट
कोरबा 30 जुलाई। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में एक बार फिर दंतैल हाथी की दस्तक हो गई है जबकि कोरबा रेंज के कोरकोमा सर्किल अंतर्गत दरगा में मौजूद 12 हाथी बीती रात गेरांव पहुंच गए। हाथियों ने दोनों ही क्षेत्र में धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार कुदमुरा रेंज में दंतैल की दस्तक धरमजयगढ़ क्षेत्र से पतरापाली लबेद के रास्ते गीतकुंआरी में हुई। दंतैल ने यहां आते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है और गीतकुंआरी में दो किसानों के खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान के थरहे को बुरी तरह रौंद दिया। दंतैल के गीतकुंआरी क्षेत्र में पहुंचने और उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला आज मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि उनके गांव के जंगल में दंतैल हाथी विचरण कर रहा है अतरू वे जंगल से दूरी बनाए रखें। किसी भी हालत में हाथी के पास जाने की कोशिश न करें। उधर कोरबा रेंज के दरगा में मौजूद 12 हाथी बीती रात आगे बढकऱ गेरांव पहुंच गए। हाथियों के दल ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में कई किसानों की धान की फसल को रौंद दिया है। हाथियों के दल के गेरांव पहुंचने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वे हाथियों के डर से काम करने अपने खेतों में नहीं पहुंच पा रहे हैं जबकि वन विभाग का अमला हाथियों की लगातार निगरानी में जुट गया है। कटघोरा वनमंडल के पसानए केंदई व जटगा रेंज में हाथी समस्या लगातार बनी हुई है। यहां पसान रेंज के बनिया व सेमरहा गांव में एक दर्जन हाथी विचरण कर रहे हैं जबकि 7 हाथियों की मौजूदगी केंदई रेंज में परला के पहाड़ पर बनी हुई है। उधर जटगा रेंज में 7 हाथी जंगल के कक्ष क्रमांक पी.243 में विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल ने भी बीती रात जमकर उत्पात मचाया है।