रोका-छेका को मिल रही मवेशियों की चुनौती
कोरबा 30 जुलाई। राज्य शासन द्वारा शुरू की गई रोका छेका अभियान का क्रियान्वयन नहीं किये जाने से नगर पंचायत छुरीकला मे दम तोडती नजर आ रही है सैकडों जानवर मुख्य सडक बस स्टैंड नगर के चौक चौराहों मे बैठे घूमते नजर आ रहे है जिसे गोठान तक पहुचाने को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अब तक कोई व्यवस्था नहीं किये जाने से जानवर खेतों मे घुसने लगे है और खेतों मे लगे फसल को नुकसान पहुंचा रहे है । राज्य शासन लावारिस घुमने वाले जानवरों को सुरक्षित रखने व फसलों को नुकसान से बचाने हेतु रोका छेका अभियान की शुरुआत की गई ताकि अभियान के तहत सडकों बस्ती के चौक चौराहों मे घुमने वाले जानवरों को गोठान मे सुरक्षित रखा जा सके ए जिसके लिए राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए 17 जूलाई से रोका छेका अभियान की शुरुआत करने कि दिशा निदेश दी गई थी, परंतु शासन के आदेश का पालन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है ।
नगर क्षेत्र मे जानवर घुमते नजर आयेंगे शाम होते ही मुख्य सडक पर बैठे झूंड मे खडे रहते है हाईवे रोड होने से छोटे बडे गाडियों की दबाव बनी रहती है जिससे गाडियों की रफ्तार को नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है और जानवरों की दुघर्टना से मौत हो रही है । नगर के अंदर चौक चौराहों गलियों मे जानवरों का झुंड लगा रहता है जिससे रात मे छोटे गाडी वाले जानवरों से टकराकर चोटील होते रहते है । वहीं क्षेत्र मे धान की बोआई शुरू हो गई है अधिकतर खेतों मे फसल लग चुंकी है खेतों मे लगें फसल को नुकसान पहुंचाने लगे है , जानवर खेतों मे घूसकर फसल को नुकसान पहुचाने लगे है जानवर से फसल को बचाने को लेकर क्षेत्र के कृषकों को चिंता सताने लगी है । वहीं नगर पंचायत प्रशासन जानवर को बांध कर रखने को लेकर मुनादी करा कर अपना कर्तव्य पूरा कर रही है । हालांकि नगर मे गोठान बनाए गये है परंतु गोठान समिति का गठन नहीं किये जाने से गोठान जानवरों बैगेर सुना पडा है । नगर मे लावारिस घूमने वाले जानवरों को गोठान मे रखा जाता तो हादसे भी कम होते और क्षेत्र के कृषकों को फसल नुकसान से राहत मिल सकती थी परंतु पंचायत प्रशासन इस पर क्रियान्वयन नहीं कर पा रहा है ।