सफाई कर्मी महज 6 हजार मानदेय में परिवार चलाने मजबूर
नियमितीकरण की मांग नहीं हुई पूरी
कोरबा 28 जुलाई। नगर निगम के विभिन्न वार्डों की साफ सफाई का जिम्मा संभालने वाले ठेका सफाई कर्मचारी और स्वच्छता दीदीयां महज 6 हजार मानदेय पर काम कर रही हैं। नियमित तौर पर रोजाना 8 घंटे सेवा के बाद भी मामूली मानदेय से गुजर बसर करना मुश्किल हो रहा है। जिसे लेकर उन्हें नियमित करने की मांग की गई है। इस संबंध में भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखा है।
नगर पालिक निगम के ठेका सफाई कर्मचारी व स्वच्छता दीदी नियमितिकरण की राह देख रहे हैं। उपाध्यक्ष सिकंदर उसरवर्षा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि निगम क्षेत्र के ठेका सफाई कर्मचारी पिछले 30 वर्षों से और स्वच्छता दीदीए सफाई मित्र पिछले पांच वर्षों से साफ.सफाई का कार्य कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार ठेका सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। स्वच्छता दीदी और सफाई मित्रों से वर्तमान में 8 घंटे काम कराकर मात्र 6 हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है। जिसमें बढ़ोतरी की जाए। उन्हें शासकीय दर पर मानदेय देने की मांग की गई है। ताकि कर्मचारियों भविष्य का सुरक्षित हो सके। प्रदेश उपाध्यक्ष ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के निवास कार्यालय में पहुंचकर मांग पत्र सौंपा है।