धौंराभाठा में फसल रौंद हाथियों का दल पहुंचा गेरांव

कोरबा 24 जुलाई। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज अंतर्गत चचिया वन परिसर में लंबे समय से डेरा डाले 12 हाथियों का दल अब पसरखेत रेंज के धौंराभाठा होते हुए कोरबा परिक्षेत्र में आ गया है। आज तडक़े अचानक पहुंचे हाथियों के दल को ग्रामीणों ने रेंज के गेरांव जंगल में विचरण करते हुए देखा और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गेरांव व आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है तथा ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। इससे पहले हाथियों ने धौंराभाठा में तीन किसानों की धान की खरीफ फसल रौंद दी है जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पीडि़त किसानों द्वारा वन विभाग को सूचित किये जाने पर वन अमला धौंराभाठा पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गया है। ज्ञात रहे हाथियों का यह दल काफी दिनों से कुदमुरा रेंज के चचिया परिसर में विचरण कर रहा था। हाथियों के क्षेत्र में लगातार मंडराने से ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया था और वे भयभीत थे लेकिन अब हाथियों द्वारा कोरबा रेंज का रूख किये जाने से चचिया क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की है।

Spread the word