छिपकली मुंह में घुसी, बच्चे की मौत

कोरबा 24 जुलाई। बांकीमोंगरा के नागिनभाठा इलाके में आज सुबह हुई घटना में तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। छिपकली मौत की वजह बनी। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना से इलाके में शोक का माहौल कायम है।

सोमवार को सुबह 8 बजे नागिनभाठा क्षेत्र में हुई इस घटना में जगदीश सांडे के पुत्र की मौत हो गई। घटना के दौरान बालक घर पर था जबकि उसकी मां आसपास में गई हुई थी। उसी समय असावधानीवश नजदीक में मौजूद छिपकली से बच्चे का संपर्क हो गया। विषैला जीव बच्चे के मुंह पहुंचने के साथ अजीब स्थिति निर्मित हो गई। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन सख्ते में आए। उन्होंने जो दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में पीडि़त को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब तक स्पष्ट नहीं हुआ कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई या छिपकली के जहर से। बांकी थाना के स्टाफ ने सूचना पर पंचनामा करने के साथ आगे की प्रक्रिया पूरी कराई।

Spread the word